*अवैध खनन माफिया और पुलिस का गठजोड़*
भोपाल / एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन भोपाल प्रदेश अध्यक्ष राधावल्लभ शारदा जी ने कहां कि मध्य प्रदेश में अवैध खनन माफिया और पुलिस का गठजोड़ है।
पत्रकार अपना काम करता है तो उस पर रुपए मांगने का आरोप लगा कर एफआईआर दर्ज कर दी जाती है।
अवैध खनन करने वाले वाहनों पर पीछे नंबर नहीं दिखता और अधिकतर कृषि में उपयोग किए जाने वाले ट्रैक्टरों द्वारा अवैध रेत ढुलाई पर उपयोग किया जाता है जिस ट्रॉली पर नंबर ही नहीं होता।
इस काम में पुलिस, खनन अधिकारी,आर टी ओ अधिकारी और खनन माफिया का गठजोड़ है।सबकी हिस्सेदारी तय है इसीलिए प्रतिबंध के बाद भी काम चलता रहता है।
आरोप राजनीति लोगों पर भी लगता है।
इस गठजोड़ को कौन तोड़ सकता है? यह प्रश्न आज भी आम लोगों के समझ से परे है।