आंवला वृक्ष का महिलाओं ने किया पूजन , नीचे बैठ खाया खाना । खेडिया धर्मशाला शिव मंदिर में चला भंडारा
।
अमरकंटक - श्रवण उपाध्याय
मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में आज कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी के पावन दिवस अवसर पर नगर व बाहर से आए लोग मां नर्मदा नदी में स्नान कर श्रद्धा भाव से पूजन कर मां नर्मदा दर्शन कर आज अक्षय नवमी या आंवला नवमी पर खास कर महिलाओं के द्वारा आंवला वृक्ष का पूजन किए , आंवला वृक्ष के नीचे भोजन बनाएं फिर सब परिवार के साथ या आस पड़ोस परिवार के साथ एवं यार दोस्तों के साथ आंवला के नीचे बैठ भोजन करते हैं । आज के दिन लोग परिवार के साथ जंगल में जाकर पिकनिक जैसा माहौल के साथ अक्षय नवमीं के पावन दिवस पर हर्षो उल्लास के साथ जंगल में ही भोजन बना कर खाते है । यह अक्षय नवमी का पर्व पूरे अमरकंटक क्षेत्र में पर्व की तरह दूर दराज से आए हुए लोग जंगल , मंदिर या घरों में मनाते है । इसी तरह आज खेडिया धर्मशाला शिव मंदिर में लखन प्रसाद द्विवेदी परिवार सहित अक्षय नवमी के पावन अवसर पर आंवला पौंधा का पड़ोस जन भाग लेकर महिलाओं की भारी संख्या के साथ विधि विधान पूर्वक आंवला का पूजन किया गया फिर सैकड़ों की संख्या में आए लोग भोजन प्रसादी पायें। इस तरह शिव मंदिर में शाम तक भंडारा चलता रहा ।