शासकीय तुलसी महाविद्यालय में विश्‍व एड्स दिवस पर हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजनnarmadanewstimes.in

 शासकीय तुलसी महाविद्यालय में विश्‍व एड्स दिवस पर हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन



अनूपपुर। 01 दिसम्बर 2023 शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में विश्‍व एड्स दिवस 01 दिसम्बर के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिया गया तथा छात्र-छात्राओं ने रंगोली निर्माण एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर आर.पी. सोनी ने कहां कि एड्स जैसी घातक एवं गंभीर बीमारी से बचने का सबसे अच्छा उपाय सावधानी हैं। सावधानी और सतर्कता ही इस बीमारी का एक स्थाई इलाज हैं। इस अवसर पर तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य डॉ. जे. के. संत ने कहां कि आज के इस तकनीकी युग में तमाम ऐसी सुविधाएं विकसित हो गई हैं कि यदि लोग इन सब का इस्तेमाल करें तो इस बीमारी से बचा जा सकता हैं। उन्होंने बताया कि बचाव, सावधानी और सतर्कता ही एड्स बीमारी से बचने का सबसे अच्छा उपाय हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टॉफ उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget