कलेक्टर ने मतगणना कार्य के संबंध में अधिकारियों की ली बैठक, दिए निर्देश narmadanewstimes.in

 कलेक्टर ने मतगणना कार्य के संबंध में अधिकारियों की ली बैठक, दिए निर्देश 


  

अनूपपुर। 02 दिसम्बर 2023 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  आशीष वशिष्ठ ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मंदा सभागार में मतगणना कार्य से जुडे़ अधिकारियों के अलग-अलग दायित्वों के संबंध में ब्रीफिंग कर निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को अपने दायित्वों को निष्पक्ष रहकर जवाबदारी से निर्वहन करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी  सी पी पटेल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंजली द्विवेदी,  दिलीप पाण्डेय सहित सर्व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को कहां कि मतगणना कार्य के लिए जो भी दायित्व दिए गए हैं वह समय पूर्व अपनी व्यवस्थाओं का पूर्व आंकलन सुनिश्चित कर समय पूर्व सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों से कार्य के संबंध में जानकारी ली। बैठक में उन्होंने स्वच्छता तथा सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, मतगणना केन्द्र में प्रवेश, बैरीकेटिंग, पार्किंग तथा अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget