अनूपपुर, बिजुरी सहित देश के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य तथा 1500 रोड ओवर ब्रिज अण्डर पास का प्रधानमंत्री ने किया वर्चुअल शिलान्यास
प्रधानमंत्री ने दी अमृत भारत स्टेशन योजना अंतर्गत 41हजार करोड़ की रेल परियोजनाओं की सौगात
अनूपपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार 26 फरवरी 2024 को अमृत भारत स्टेशन योजनांतर्गत 41 हजार करोड की रेल परियोजनाओं के तहत देश के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का शुभारंभ एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज अण्डर पास का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया गया। जिसमें अमृत भारत स्टेशन योजनांतर्गत अनूपपुर रोड ओवर ब्रिज (एलसी नम्बर-बीके 61) तथा अनूपपुर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य व बिजुरी स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास किया गया। बिजुरी स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह, नगरपालिका बिजुरी की अध्यक्ष श्रीमती शहबिन पनिका सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण तथा अनूपपुर स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य गजेन्द्र सिंह, लोकतंत्र सेनानी मूलचंद्र अग्रवाल, घनश्याम दास गुप्ता, रेलवे के वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी अंशुमन मिश्रा, जयंतो दास गुप्ता, वासुदेव चटर्जी रामदास राठौर, ज्ञानेन्द्र सिंह, लक्ष्मण राव, श्रीमती रेनू विनोद सोनी, जितेन्द्र सोनी, शिवरतन वर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, रेलवे के अधिकारी तथा नागरिक व पत्रकार उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी के वर्चुअल कार्यक्रम को देखने एवं सुनने के लिए एलईडी की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पौधे भेंटकर किया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी तथा विभिन्न प्रतियोगिता के विजयी स्कूली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारतीय रेलवे में सुविधाओं के विस्तार के लिए बड़े पैमाने पर कार्य किए जा रहे हैं। जिससे निकट समय में परिवर्तन परिलक्षित होगा। उन्होंने कहा कि दुनिया की तीसरी बडी़ अर्थव्यवस्था बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। नई रेलवे लाईन बिछाने की गति दो गुनी हुई है। जिससे आने वाले समय में विभिन्न क्षेत्रों में रेल लाईन का विस्तार कर जनसुविधाओं का विकास होगा। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में आर्थिक निवेश के लिए भारत को सुरक्षित माना जा रहा है। भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण व अधोसंरचना निर्माण से निवेश बढ़े़गा। रेलवे समय का सर्वाधिक उपयोग सुनिश्चित करते हुए जनसुविधाओं के विस्तार पर कार्य कर रहा है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारतीय रेलवे प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास के अंतर्गत कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि इटली और फ्रांस के बराबर के कार्य पिछले 10 सालों में भारतीय रेलवे के विकास के लिए होगा। उन्होंने बताया कि वर्चुअल माध्यम से 2021 स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में 40 लाख लोग शिरकत कर रहे हैं।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारत सरकार द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत के चहुंमुखी विकास के कार्य किए जा रहे हैं।