*संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महराज जी समता मुल्क समाज के प्रणेता रहे - विक्रमा सिंह ।
*
अनूपपुर ।
संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महराज जी अपने जीवन को कठोर त्याग ,तपस्या से अपने समाज के साथ सम्पूर्ण भारतवासियों के लिये ही नहीं पुरे विश्व के लिये जिस तरह समय समय पर अपने संदेशों में देशवासियों के परस्पर प्रेम सदभाव के उत्कृष्ठ सेवाएं हम सबको को प्रदान कर गये । जिससे भारत वर्ष समता मुल्क समाज बना । आजादी के वाद आज छूआ- छूत से निकल कर देश जैन मुनि भगवान विद्यासागर महाराज जी के प्रेरणा का अनुसरण करता है । और यह समाज की एक बडी उपलब्धी है । उक्त उदगार प्रदेश इंटक के सचिव विक्रमा सिंह ने बिजुरी नगर पालिका में जैन समाज द्धारा आयोजित विनयांजलि सभा को सम्बोधित करते व्यक्त किये ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिगंबर जैन समाज बिजुरी के तत्वाधान में जैनाचार्य संत शिरोमणि 108 आचार्य गुरूदेव समाधिस्थ श्री विद्यासागर जी महाराज को श्रद्धा सुमन अर्पित व भावांजलि का आयोजन किया गया । जिसका बेहतरीन संचालन मुकेश जैन के द्धारा किया गया । गुरूदेव विद्यासागर जी के प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलित करा कर विनम्र श्रद्धांजलि व नमन उपस्थिति सभी नगर वासियों ने किया एवं प्रमुख वक्ताओं ने जैन मुनि संत शिरोमणि विद्यासागर के प्रति अपना भावांजलि व्यक्त किये। जिसमें प्रमुख रामानन्द पाण्डेय, लवकुश शुक्ला, विजय जयसवाल, पुरूषोत्तम देवानी, जिला पंचायत सदस्य रामजी मिश्रा उर्फ रिंकू , कमलेश्वर शुक्ला, महेन्द्र ताम्रकार, व्ही के राय , हरीश मोटवानी , पुरूषोत्तम साहू, लक्ष्मी प्रसाद चौधरी, श्रीमति सारिका जैन आदि।