युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर किया हमला
अनूपपुर । जैतहरी राजेंद्रग्राम मुख्यमार्ग के मध्य गोबरी गांव के ठाकुर बाबा के पास सुखी लाल राठौर के खेत में जंगल से निकलकर आया नर हाथी जो खेत में गेहूं खा रहा था , उसे भगाने में गांव के लोग लगे रहे इसी दौरान गुस्साए हाथी ने पगना गांव के एक युवक को पकड़ कर पटक कर मार डाला जिससे गुस्साये ग्रामीणों ने वनविभाग एवं पुलिस को दौड़ाया । वहीं पुलिस द्वारा चली गोली से दो ग्रामीण गम्भीर रुप से घायल हो गये, साथ ही ग्रामीणों की भीड़ ने एक पुलिसकर्मी को बुरी तरह घायल कर दिया, तीनों घायलों को जैतहरी अस्पताल भेजा गया,इस बीच हाथी सुखी लाल के खेत जहां मृतक का शव पड़ा है के पास गेहूं खा रहा है विगत एक माह से अधिक समय से विचरण कर रहे दो हाथियों में एक हाथी की एक फरवरी को कांशा गांव में करंट से मौत हो जाने पर अकेला बचा। बड़ा नर हाथी गुस्से में कई दिनों से होने उसके साथ निरन्तर छेड़खानी करने से और गुस्साया है। हाथी द्वारा युवक को मौत के घाट उतारने, निरन्तर एक स्थान में रुकने एवं अन्य परिस्थितयों के कारण शासन की नींद खुली और गम्भीरता से लेते हुए शासन स्तर से शुक्रवार को बांधवगढ़ की रेस्क्यू टीम से हाथी का रेस्क्यू किये जाने की जानकारी प्रभारी अनूपपुर डीएफओ द्वारा प्रदाय करते हुए ग्रामीणों को शान्ति का माहौल बनाये रखने की अपील की है।