जिले के कक्षा एक एवं दो के बच्चों का बुनियादी साक्षरता एवं ज्ञान संख्या (एफ एल एन) वार्षिक सर्वे संपन्न narmadanewstimes.in

 जिले के कक्षा एक एवं दो के बच्चों का बुनियादी साक्षरता एवं ज्ञान संख्या (एफ एल एन) वार्षिक सर्वे संपन्न


 

 जिले के 96 शालाओं में 170 छात्राध्यापकों ने किया वार्षिक सर्वे

अनूपपुर । कक्षा एक एवं दो के बच्चों के बुनियादी साक्षरता एवं ज्ञान संख्या (एफ एल एन) के संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  तन्मय वशिष्ठ शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में जिला शिक्षा केंद्र के जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) हेमंत खैरवार के नेतृत्व में एफ एल एन वार्षिक सर्वे राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जिले की चयनित  96 शालाओं में डाइट शहडोल के 170 छात्राध्यापक के सहयोग से 22 और 23 फरवरी 2024 को सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला प्रभारी  संतोष तिवारी ने बताया है कि एफ एल एन वार्षिक सर्वे में डाइट शहडोल के शिक्षार्थियों को भी बहुत कुछ सीखने को मिला उन्होंने एक विशेष प्रकार के कार्य का अनुभव करते हुए भविष्य में शिक्षा में आईसीटी के उपयोग एवं महत्व को जाना एवं बुनियादी शिक्षा में सुधार हेतु किए जाने वाले नवाचारों को सीखा। जिले के प्रभारी अधिकारी  अरविंद  सिंह बुंदेला और मिशन अंकुर से सुश्री सुधा मिश्रा, सुश्री जर्रा तथा निपुण प्रोफेशनल आदित्य तिवारी ने भी जिले की शालाओं का अवलोकन किया एवं व्यवस्था व सर्वे की प्रकिया पर अनूपपुर जिले की टीम को बधाई दी।

       इस कार्य में जिले के 96 स्कूलों के संस्था प्रधान का, प्रत्येक शाला में सर्वे तैयारी हेतु नियुक्त 96 नोडल अधिकारी, समस्त जनशिक्षक, एमआर सी, बी एसी व बीआरसीसी के अतिरिक्त समस्त एफ एल एन मास्टर ट्रेनर का सहयोग प्राप्त हुआ।एफ एल एन वार्षिक सर्वे कार्य हेतु डीपीसी अनुपपुर ने सभी सहभागियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए डाइट शहडोल की  टीम को सहयोग हेतु आभार ज्ञापित किया हैं।

विदित हो शहडोल डाइट के 170 छात्र  21 फरवरी को जिले में उपस्थित होकर 24 फरवरी 2024  तक उपस्थित रहकर एफ एल एन वार्षिक सर्वे का कार्य किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget