संकल्प महाविद्यालय में आयोजित हुआ अंतराष्ट्रीय वेबिनारnarmadanewstimes.in

 *संकल्प महाविद्यालय में आयोजित हुआ अंतराष्ट्रीय वेबिनार*


*अंतराष्ट्रीय स्तर के स्पीकर ने क्लाइमेट एवं आपदा के विषय में फैलाई जागरूकता*


अनूपपुर । आज संकल्प महाविद्यालय अनूपपुर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर संकल्प महाविद्यालय एवं DI


CAF Disaster & Climate Action Federation के परस्पर सहयोग से Topic- The Climate Talk विषय पर अंतराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया | जिसमें विद्यार्थियों को विज्ञान से जुड़े विभिन्न तथ्यों से परिचित किया गया | कार्यक्रम को होस्ट संकल्प महाविद्यालय के संचालक अंकित शुक्ला द्वारा किया गया |आयोजित किये गए वेबिनार में स्पीकर के रूप में COL Prashant Mishra, Mr. Sanjay Mishra, Dr. Brijendra Mishra, Dr. PS Mishra, Prof. Ramesh P. Singh ने कार्यक्रम में Climate Change & Disaster Management  के विषय में स्लाइड के माध्यम में विस्तृत रूप से जानकारी दी |

DICAF एक भारत में NGO के रूप में कार्य करने वाली संस्था हैं जो ना सिर्फ भारत में बल्कि पूरे विश्व में क्लाइमेट से संबंधित एवं आपदा से संबंधित जोखिम एवं संकट के प्रति जागरूक करने, विश्लेषण करने व अनेक प्रकार के कार्य कर रही हैं जिसमें से आपदा प्रबंधन, पेयजल, पर्यावरण और वन, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा, ग्रामीण विकास और गरीबी उन्मूलन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान, व्यावसायिक प्रशिक्षण, जल संसाधन, कौशल विकास आदि कार्य शामिल हैं।

संस्था का मुख्य उद्देश्य आपदा प्रबंधन, पेयजल, पर्यावरण और वन, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा, ग्रामीण विकास और गरीबी उन्मूलन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान, व्यावसायिक प्रशिक्षण, जल संसाधन, कौशल विकास  करना हैं |

संकल्प महाविद्यालय एवं DI CAF भविष्य में उपरोक्त विषयों से संबंधित कार्यों हेतु एक MOU कर रही हैं जिसका उद्देश्य मध्यप्रदेश में  बेहतर विकल्प बनाना व जागरूकता फैलाना हैं महाविद्यालय द्वारा इस प्रकार के नवाचार कार्य किये जाते रहे हैं |

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget