*सकरा के मुख्य मार्ग में जंगली सुअर से टकराने पर तीन घायल, एवं गाड़ी की ठोकर से जंगली सुअर की हुई मौत
*
अनूपपुर। अमरकंटक जाने वाले मुख्य मार्ग पर बुधवार की दोपहर सजहा टोला से अनूपपुर आ रहे मोटरसाइकिल सवार जेल भवन के पास सकरा गांव के मुख्य मार्ग को पार कर रहे जंगली सुअरों के समूह से टकरा गए जिससे मोटरसाइकिल में सवार युवक एवं दो महिलाएं घायल हो गई वहीं मोटरसाइकिल से टकराने पर जंगली सुअर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई ,घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा वन विभाग अनूपपुर को दिए जाने पर वन परीक्षेत्र अनूपपुर के वन अधिकारी/कर्मचारी मौके पर पहुंचकर मृत जंगली सुअर के शव को अपने कब्जे में लिया, घटना के दौरान 32 वर्षीय चालक युवक मनोज पिता कतहुरा महोबिया,29 वर्षीय उमा महोबिया एवं 22 वर्षीय रैना महरा सभी निवासी सजहा को गम्भीर चोट आने पर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया, इस दौरान वन मंडलाधिकारी अनूपपुर सुश्री श्रद्धा पेंद्रे की उपस्थिति में वन चौकी जमुडी में मृत जंगली सुअर के शव का पंचनामा,पी,एम,कराने बाद अनूपपुर तहसीलदार गौरीशंकर शर्मा,ग्राम पंचायत सकरा सरपंच संतोष सिंह,वन परिक्षेत्र अधिकारी अनूपपुर स्वर्ण गौरव सिंह एवं वन कर्मचारियों की उपस्थिति में दाह संस्कार किया गया।
ज्ञातव्य है कि अनूपपुर -अमरकंटक मार्ग में अनूपपुर से बैरीबांध एवं जेल भवन के आसपास अक्सर सैकड़ों की संख्या में जंगली सुअर जो लेन्टाना की झाड़ियों में दिन में विश्राम करने बाद देर शाम एवं रात को आसपास के ग्रामों में ग्रामीणों द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रकार की फसलों को खाने के लिए निरंतर विचरण करते हैं तथा तेज गति से आवागमन करने के कारण कभी-कभी जंगली सुअर एवं विभिन्न तरह के वाहनों में सवार लोगों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है।
रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर