राष्ट्रीय प्रकल्प के अंतर्गत गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम हुआ संपन्न
बुढार
भारत विकास परिषद शाखा बुढार के द्वारा आज 20 जुलाई 2024 को गुरु वंदन छात्र अभिनंदन के राष्ट्रीय प्रकल्प के अंतर्गत हमारी शाखा द्वारा स्थानीय सी . एम. राइज विद्यालय में लगभग 27 वरिष्ठ शिक्षकों का अक्षत रोली के साथ तिलक वंदन एवं श्रीफल के साथ सम्मान किया गया ।
साथ ही दसवीं एवं 12 वीं के मेरिट लिस्ट में विद्यालय में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर आए हुए मेधावी छात्र-छात्राओं का प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार के साथ सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर हमें अपनी शाखा के सम्मानीय सदस्य महेंद्र गुप्ता , कन्हैयालाल कुशवाहा , श्रीप्रकाश शर्मा , अजय गुप्ता , अजय तोदी एवं रवि गुप्ता का पूर्ण सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ ।
इस अवसर पर मैं अपनी शाखा के समस्त सदस्यों की ओर से कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग देने वाले अपने वरिष्ठ सदस्यों का , विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रेवा पांडे जी एवं समस्त स्टाफ का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

