डी वी एम पब्लिक स्कूल अनूपपुर में 77 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गयाnarmadanewstimes. in

 डी वी एम पब्लिक स्कूल अनूपपुर में 77 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया



अनूपपुर । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट  संतोष अग्रवाल जी विशिष्ट अतिथि श्रीमती कुमकुम सिंह सबसे पहले ध्वजारोहण किया गया। तिरंगे की सलामी और राष्ट्रगान का गायन हुआ। इसके बाद भारत माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि , एवं विद्यालय के क्षेत्रीय निदेशक श्रीमती  सुशीला कुलवंत द्वारा किया गया।

इसके बाद संगीत शिक्षक ऋषि राज सिंह द्वारा बच्चों से स्वागत गीत का गायन कराया गया। कार्यक्रम की अगली प्रस्तुति बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों पर अपने नृत्य की प्रस्तुतियां दीं।

मुख्य अतिथि महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि डीवीएम पब्लिक स्कूल अनूपपुर में एक ऐसा  सीबीएसई स्कूल है जहां की पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार दिए जाते हैं चाहे भोजन मंत्र हो, या शांति पाठ और यहां तक की प्रार्थना में संस्कृत से शुभारंभ होता है। यहां पर अंग्रेजी का अच्छा माहौल रहता है।

इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक - शिक्षिकाओं का पूर्ण सहयोग रहा कार्यक्रम सराहनीय रहा। 

अंत में प्राचार्या सुशीला कुलवंत ने सभी अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित की।  भविष्य में विद्यालय की योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा अमूल्य समय देकर के विद्यालय में उपस्थित हुए इसी तरह के जब भी विद्यालय में कोई कार्यक्रम हो आप लोग अधिक से अधिक संख्या में पधार कर बच्चों का उत्साह वर्धन कीजिए।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget