*नर्मदा जयंती के अवसर पर अमरकंटक हुआ नर्मदा मय
*
*नर्मदे हर से गुंजायमान रहा अमरकंटक*
*मां नर्मदा के दर्शन करने पहुंचे लाखों श्रद्धालु*
*भजन, कीर्तन के साथ आयोजित हुआ कन्या भोजन*
अनूपपुर । 4 फरवरी 2025- अमरकंटक में नर्मदा महोत्सव के द्वितीय दिन नर्मदा जयंती के अवसर पर पूरा अमरकंटक नर्मदा मय नजर आया। परंपरागत वेश-भूषा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां नर्मदा के दर्शन हेतु नर्मदा मंदिर पहुंचे तथा भक्तिभाव के साथ पूजा अर्चन कर मां नर्मदा से अपने लिए शुभाशीष एवं वरदान मांगा। आज अमरकंटक हर हर नर्मदे, नर्मदे हर से गूंजे मान था। नर्मदा मंदिर में श्रद्धा, आस्था, विश्वास एवं संस्कार की झलक दिखाई दे रही थी, जो मां नर्मदा जयंती को और विशेष बना दिया। नर्मदा मंदिर परिसर की सजावट देखकर श्रद्धालु भी प्रसन्नचित नजर आए तथा श्रद्धालुओं ने बड़े ही आस्था के साथ नर्मदा मंदिर परिसर में सेल्फी भी खींची तथा एक दूसरे का फोटो भी शूट किया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देशन में एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तन्मय वशिष्ठ शर्मा के मार्गदर्शन में नर्मदा जयंती का भव्य आयोजन किया गया।
*मां नर्मदा के पूजन-अर्चन पश्चात आयोजित हुई कन्या पूजन एवं भोज*
पौराणिक काल से ही देश में सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सनातन परम्परा के गौरव को संरक्षित करने और सहेजने की परम्परा रही है। जिसके अनुसार पवित्र नगरी अमरकंटक में नर्मदा उद्गम मंदिर परिसर में मां नर्मदा जन्मोत्सव पूजा-अर्चना की गई। जिसमें मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग (राज्य मंत्री) दिलीप जायसवाल, विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को, कलेक्टर हर्षल पंचोली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तन्मय वशिष्ठ शर्मा सहित जनप्रतिनिधि गण, साधु संत, पुजारी व श्रद्धालुओं ने भाग लिया। तत्पश्चात कन्या पूजन एवं कन्या भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग 351 कन्याओं का पूजन कर कन्या भोज कराया गया। प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों, श्रद्धालु भक्तों ने कन्याओं को भोजन परोसा।
*नर्मदा मंदिर में आयोजित हुआ विशाल भंडारा*
मां नर्मदा मंदिर अमरकंटक परिसर में नर्मदा जन्मोत्सव के अवसर पर विशाल प्रसाद, भण्डारा का आयोजन किया गया। भण्डारे में साधु-संतों, महात्माओं, श्रद्धालुओं और भक्तों ने सहभागिता कर भण्डारा प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर नर्मदा जन्मोत्सव समिति कल्याण आश्रम मृत्युंजय आश्रम शांति कुटी एवं नर्मदा मंदिर अमरकंटक के पुजारी परिवार व नगर परिषद अमरकंटक के पदाधिकारी व पार्षदगण समेत जनप्रतिनिधि, साधु संत एवं भक्त व श्रद्धालुजन ने उल्लेखनीय भूमिका का निर्वहन किया। मंदिर परिसर में संचालित भंडारा में बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थिति दर्ज कर प्रसाद ग्रहण किया।
*आस्था, उमंग एवं उत्साह के साथ मां नर्मदा के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु*
नर्मदा जन्मोत्सव के पर मां नर्मदा मंदिर अमरकंटक में बड़ी संख्या में भक्तों एवं श्रद्धालु गणों ने पूजन अर्चन किया। मंदिर परिसर में प्रशासनिक व पुलिस व्यवस्था के तहत भक्तों को सहज दर्शन को दृष्टिगत रखते हुए कतार बद्ध कर मंदिर परिसर में प्रवेश दिया गया। मां नर्मदा के भक्तों में आस्था, उत्साह और उमंग देखा गया। मंदिर परिसर में स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए सफाई कर्मचारियों को तैनात किया गया था। पवित्र नगरी अमरकंटक में पहुंचने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा के दरबार में हाजिरी लगाई। अमरकंटक "हर हर नर्मदे, नर्मदे हर" के उदघोष से गुंजायमान रहा। मां नर्मदा के भक्त चुनरी यात्रा एवं भजन संकीर्तन करते हुए मां के दरबार में पहुंचे। बड़ी संख्या में नर्मदा भक्तों ने पूजा-अर्चना कर मां नर्मदा को प्रसाद नारियल एवं चुनरी भेंट की। पवित्र नगरी अमरकंटक में जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद वितरण किया गया।


एक टिप्पणी भेजें
EmoticonClick to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.