भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी पचडी़ पानी में लगाएगा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
।
अनूपपुर । भारतीय रेडक्रास सोसाइटी जिला शाखा अनूपपुर के अध्यक्ष एवं कलेक्टर हर्षल पंचोली के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं युवा दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, जिला शाखा अनूपपुर द्वारा 06 जनवरी से 12 जनवरी 2026 तक सेवा सप्ताह मनाया जाएगा। इसी क्रम में 12 जनवरी 2026 (सोमवार) को ग्राम पचडी़-पानी, हेल्थ ब्लॉक अनूपपुर में एक निःशुल्क बृहद स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
यह शिविर प्रातः 9:30 बजे से अपराह्न 3:30 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें अनुभवी चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा आमजन को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी।
भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा अनूपपुर के सचिव डॉ देवेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि शिविर में सिकल सेल एनीमिया, ब्लड प्रेशर एवं शुगर (एनसीडी), टीबी एवं मलेरिया, मौसमी बीमारियों, दंत रोगों तथा कुपोषित बच्चों की जांच एवं आवश्यक उपचार की व्यवस्था रहेगी। साथ ही जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी शाखा अनूपपुर के सभापति डॉ आर पी सोनी द्वारा क्षेत्रवासियों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं। यह आयोजन भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, मध्य प्रदेश राज्य शाखा भोपाल के निर्देशानुसार एवं जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से संपन्न किया जाएगा।

