आईटीआई अनूपपुर में 30 मई को होगा मेगा जॉब फेयर का आयोजन, 15 कंपनियां लेगी हिस्सा
युवाओं से लाभ उठाने की अपील
अनूपपुर। 25 मई 2025 कलेक्टर हर्षल पंचोली के दिशा निर्देशानुसार शासकीय आई टी आई अनूपपुर में कौशल विकास संचालनालय एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला इकाई अनूपपुर के तत्वावधान में शुक्रवार 30 मई 2025 को प्रातः 10:30 बजे से सांय 4:00 बजे तक एक दिवसीय युवा संगम मेला Apprentship / मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है, इस जॉब फेयर में सम्मिलित होने के लिए निर्धारित योग्यता 05 वी,8 वी, 10वी, 12 वी,पास स्नातक, आई टी आई सभी ट्रेड, पालीटेक्निक डिप्लोमा सभी ब्रांच, इंजीनियरिंग सभी ब्रांच के उम्मीदवार सम्मिलित हो सकते हैं, उक्त जॉब फेयर में सम्मिलित होने वाली कंपनियां निम्नवर्ग है
1.Mahle Engine Component पीथमपुर इंदौर वेतनमान - 19686
2.poly band pvt ltd पीथमपुर इंदौर वेतनमान - 17000 से 19000
3.Dhoot transmission पीथमपुर इंदौर वेतनमान - 18000 से 20000
4.volvo Eicher dewas वेतनमान - 13100
5.SBI LIFE Anuppur वेतनमान 18500
6.Learnet skills Anuppur वेतनमान - 14000
7.SIS security parswar Anuppur वेतनमान - 13000
8.vardhman febric budhani भोपाल वेतनमान 11000 से 16500 तक
9.TATA MOTORS sanad
Gujrat वेतनमान - 18000
10.Fiat Motors पुणे वेतनमान 17000
11.SPM Auto limited पीथमपुर इंदौर वेतनमान - 19000
12. LIC ANUPPUR वेतनमान - 7000
13. Bajaj Auto लिमिटेड पुणे वेतनमान - 18000
14. Aisect pmkk Anuppur वेतनमान 13800
15. Tata Electronic बंगलौर
वेतनमान - 19500
इस मेगा जॉब फेयर का लाभ प्राप्त करने युवाओं को शुक्रवार 30 मई 2025 को समय प्रातः 10:30 बजे स्थान शासकीय आई टी आई अनूपपुर में आवश्यक शैक्षणिक दस्तावेज, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो आदि लेकर उपस्थिति होकर लाभ प्राप्त करने की अपील की गई है।