*शासकीय तुलसी महाविद्यालय में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में पंजीयन के लिए हेल्प डेस्क*
अनूपपुर । जिले के पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार सक्सेना द्वारा मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना में युवाओं के पंजीयन के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है। जिसमें योजना से सम्बन्धित समस्त जानकारी के साथ ऑनलाईन पंजीयन की भी सुविधा युवाओं को उपलब्ध कराई जा रही है। इस प्रयास का मुख्य उद्देश्य अनूपपुर जिले के युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में इस योजना से जोड़कर कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार से जोड़ना है।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना (MMSKY) मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य राज्य के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें रोजगार योग्य बनाना और आत्मनिर्भर बनाना है। यह योजना युवाओं को विभिन्न औद्योगिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में "ऑन - द - जॉब ट्रेनिंग " की सुविधा प्रदान करती है।
यह योजना मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार और स्व-रोजगार के नए अवसर पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।