**माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्य प्रदेश शासन के कोतमा आगमन तथा प्रस्तावित आमसभा के दौरान ट्रैफिक डायवर्शन एवं पार्किंग प्लानnarmadanewstimes. in


**माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्य प्रदेश शासन के कोतमा आगमन तथा प्रस्तावित आमसभा  के दौरान ट्रैफिक डायवर्शन  एवं पार्किंग प्लान


**

 कोतमा । दिनांक 04/07/25 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्य प्रदेश शासन के कोतमा आगमन एवं शासकीय मॉडल स्कूल ग्राउंड में प्रस्तावित आमसभा के दौरान जन सुविधा की दृष्टि से निम्न अनुसार पार्किंग एवं ट्रैफिक  डायवर्सन निर्धारित किया गया है।

  **प्रवेश मार्ग प्रथम**

 आम सभा स्थल आने वाली समस्त बसे हाईवे रोड से  शुक्ला ढाबा तिराहा होते हुए कोतमा कस्बा की ओर आने वाले रोड से कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी ,

**प्रवेश मार्ग द्वितीय*

*नेशनल हाईवे से कोतमा बस स्टैंड की ओर जाने वाले रोड ( सिंह ढाबा के सामने से ) से केवल फोर व्हीलर वाहन कार्यक्रम स्थल पहुंचने के लिए उपयोग कर सकते हैं।

**पार्किंग**

*👉🏼बस पार्किंग** आम सभा स्थल के लिए आने वाली समस्त बसों की पार्किंग मॉडल स्कूल के बाएं ओर स्थित मैदान में की जाएगी।

*👉🏼फोर व्हीलर पार्किंग प्रथम*

*नेशनल हाईवे (शुक्ला ढाबा) की ओर से आने वाले फोर व्हीलर वाहनों की पार्किंग मॉडल स्कूल के बाएं ओर बस पार्किंग के बगल में की जावेगी।

*👉🏼फोर व्हीलर पार्किंग द्वितीय*

 कोतमा शहर की ओर से आने वाले फोर व्हीलर वाहनों की पार्किंग सेंट जोसेफ स्कूल के सामने स्थित मैदान में की जाएगी। 

**प्रतिबंधित मार्ग**

 शुक्ला ढाबा तिराहा से कोतमा शहर को नेशनल हाईवे से जोड़ने वाला मार्ग आम यातायात के लिए प्रातः 11:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक प्रतिबंधित रहेगा।

**अनूपपुर पुलिस*

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget