नेशनल लोक अदालत के आयोजन की जानकारी देने प्रचार-प्रसार रथ को किया गया रवाना
अनूपपुर। 26 अगस्त 2025 जिला न्यायालय अनूपपुर में 13 सितम्बर 2025 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण सुलह-समझौते के माध्यम से किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों को नेशनल लोक अदालत का लाभ दिलाया जा सके। नेशनल लोक अदालत की जानकारी प्रत्येक व्यक्तियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार रथ को आज जिला न्यायालय परिसर अनूपपुर से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती माया विश्वलाल द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर द्वितीय जिला न्यायाधीश अनूपपुर नरेन्द्र पटेल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनूपपुर श्रीमती चैनवती ताराम, न्यायिक मजिस्ट्रेट अनूपपुर सुश्री सुधा पाण्डेय, न्यायिक मजिस्ट्रेट अनूपपुर बॉबी सोनकर, न्यायिक मजिस्ट्रेट अनूपपुर सुश्री सृष्टि साहू, जिला विधिक सहायता अधिकारी अनूपपुर बृजेश पटेल, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल अनूपपुर संतदास नापित, जिला न्यायालय अनूपपुर के अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।