आकांक्षा हाट का मंत्री जायसवाल और सांसद ने किया शुभारंभ
महिला समूहों को आर्थिक सशक्त करने व हस्तशिल्पियों के उत्पाद को किया जा रहा प्रोत्साहित
अनूपपुर । 28 अगस्त 2025 महिला स्व सहायता समूहों को आर्थिक सशक्त करने व हस्तशिल्पियों के उत्पाद को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आजीविका मिशन के बैनर तले तीन दिन तक चलने वाले आकांक्षा हाट का गुरूवार को जिला मुख्यालय स्थित सामतपुर तालाब परिसर में शुरुआत हुई। मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल तथा शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। आकांक्षा हाट 30 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा।
कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल एवं सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने आकांक्षा हाट में स्व सहायता समूहों द्वारा लगाये गये स्टाल में उनके द्वारा तैयार उत्पादों का अवलोकन किया तथा समूहों के रचनात्मक क्रियाशीलता व उत्पादों की गुणवत्ता की प्रशंसा करते हुये कहा कि शासन की मंशानुरूप स्व सहायता समूहों के आर्थिक सशक्तिकरण का एक जीवंत उदाहरण है यह आकांक्षा हाट ,जहां समूहों ने विभिन्न तरह के उत्कृष्ट उत्पाद तैयार किये हैं जिससे उनकी आजीविका को संवहनीयता प्राप्त होगी।आकांक्षा हाट का उद्देश्य भी यही है कि स्थानीय उद्यमियों एवं स्व सहायता समूहों के उत्पादों को एक मंच प्रदान करना, जहां आमजन उनके उत्पादों से परिचित हो सकें तथा उत्पाद व उत्पादक को बाजार उपलब्ध हो सके।
कार्यक्रम में कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं सांसद ने समूह की दीदियों द्वारा तैयार कोदो की खीर एवं इडली का स्वाद भी चखा और इसकी सराहना की। साथ ही आकांक्षा हाट के सेल्फी प्वाइंट पर समूह के उत्पादों के साथ फोटो भी खिंचाई व जिला प्रशासन के गुणवत्तापूर्ण आयोजन की प्रशंसा की।
आकांक्षा हाट में 12 स्टाल लगाये गये हैं। जिनमें आजीविका मिशन अंतर्गत स्व सहायता समूहों द्वारा कोदो एवं कोदो से बने विभिन्न उत्पाद जैसे कोदो कुकीज, कोदो नमकीन सहित शहद, गोंडी चित्रकला, बीजापुरी काष्ठ शिल्प, मूर्तिकला, अचार, पापड़, बड़ी, चिप्स, नमकीन जैसे खाद्य पदार्थ, हैंडवाश, डिशवास, साबुन जैसे वाश प्रोडक्ट तथा अमरकंटक हार्टिकल्चर प्रोड्यूसर कंपनी की दीदियों द्वारा स्थानीय व्यंजन कोदो की खीर, इडली , पुलाव आदि के स्टाल लगाए गए हैं।
इस अवसर पर कलेक्टर हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, एसडीएम पुष्पराजगढ़ वसीम अहमद भट, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन शशांक प्रताप सिंह, सहायक संचालक उद्यान सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, स्वसहायता समूह की दीदियां, जनप्रतिनिधिगण, आमजन, इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकारगण उपस्थित रहें।