आजीविका फ्रेश मेला का आयोजन 27 से 29 सितंबर तक
स्व सहायता समूहों के उत्पाद प्रदर्शन एवं विक्रय हेतु उपलब्ध रहेंगे
वोकल फॉर लोकल को मिलेगा बढ़ावा
अनूपपुर । 25 सितंबर 2025 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के वोकल फॉर लोकल की अवधारणा के दृष्टिगत स्वसहायता समूहों एवं स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 27 से 29 सितंबर 2025 तक मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा तीन दिवसीय आजीविका फ्रेश मेला का आयोजन अनूपपुर के सामतपुर तालाब परिसर में किया जायेगा।
मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक शशांक प्रताप सिंह ने बताया कि मेले में स्व सहायता समूहों के द्वारा बनाये गये विभिन्न उत्पाद, प्रदर्शन एवं विक्रय हेतु तीन दिवसों के लिये प्रातः 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक के लिये उपलब्ध रहेंगे। इस आयोजन से न सिर्फ स्व सहायता समूह के उत्पादों को बाजार उपलब्ध होगा बल्कि स्थानीय उत्पादों के उपयोगों के प्रति आमजन में जागरूकता भी आयेगी।
कलेक्टर हर्षल पंचोली ने उक्त मेले में सहभागिता हेतु आमजन से अपील की है, ताकि स्थानीय उद्यमियों एवं स्व सहायता समूहों के उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा मिले एवं स्व सहायता समूहों को प्रोत्साहन भी मिले।