*शासकीय तुलसी महाविद्यालय, अनूपपुर और ए.के.एस. विश्वविद्यालय, सतना के बीच एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर
*
*शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में सहयोग की नई पहल*
सतना , 17 सितम्बर 2025 —
उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण अवसर उपलब्ध कराने और संस्थानों के मध्य आपसी सहयोग को सशक्त करने की दिशा में *शासकीय तुलसी महाविद्यालय, अनूपपुर* एवं *ए.के.एस. विश्वविद्यालय, सतना* के बीच एक *ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (MoU)* पर हस्ताक्षर किए गए।
इस एम.ओ.यू. के तहत दोनों संस्थान शिक्षा, अनुसंधान, प्रशिक्षण, नवाचार तथा कौशल विकास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में परस्पर सहयोग करेंगे। साथ ही विद्यार्थियों और संकाय के लिए *विनिमय कार्यक्रम, संयुक्त शोध परियोजनाएं, इंटर्नशिप, कार्यशालाएं तथा सेमिनार* आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर *ए.के.एस. विश्वविद्यालय* की ओर से *चेयरपर्सन Engg. अनन्त कुमार सोनी*, *रजिस्ट्रार एवं प्रो-वाइस चांसलर डॉ. आर.एस. त्रिपाठी*, *सहायक रजिस्ट्रार भगवेंद्र सिंह*, एवं *डीन, कंप्यूटर साइंस एंड आईटी डॉ. अखिलेश कुमार वाऊ* उपस्थित रहे। वहीं, *तुलसी महाविद्यालय* की ओर से *प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार सक्सेना* और *सहायक प्राध्यापक ऋषिकेश चंद्रवंशी* ने MoU पर हस्ताक्षर किए।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में *डॉ. अखिलेश कुमार वाऊ*, *डॉ. शैलेन्द्र यादव* एवं *डॉ. बालेंद्र गर्ग* का विशेष योगदान रहा।
यह साझेदारी *राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020)* की भावना के अनुरूप उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह समझौता आने वाले समय में विद्यार्थियों के समग्र विकास एवं शैक्षिक उत्कृष्टता की दिशा में एक सशक्त आधार सिद्ध होगा।