सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत सिकल सेल एनीमिया पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता रैली का आयोजनnarmadanewstimes. in

 सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत सिकल सेल एनीमिया पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता रैली का आयोजन


अनूपपुर । 22 सितम्बर 2025 को सेवा पखवाड़ा

 अभियान के अंतर्गत आज शासकीय तुलसी महाविद्यालय परिसर में सिकल सेल एनीमिया विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं आमजन को सिकल सेल जैसी गंभीर बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराना तथा समाज में इसके प्रति जन-जागरूकता का प्रसार करना रहा। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार सक्सेना के मार्गदर्शन में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित पूर्व मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर. पी. सोनी ने विद्यार्थियों को सिकल सेल एनीमिया के कारण, लक्षण, निदान और बचाव संबंधी उपायों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समय पर पहचान और उचित उपचार से इस बीमारी को नियंत्रित किया जा सकता है तथा जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरांत विद्यार्थियों द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें उन्होंने सिकल सेल एनीमिया के प्रति समाज को जागरूक करने वाले नारे लगाए और जनमानस से इस बीमारी की रोकथाम हेतु सतर्कता बरतने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. नीरज श्रीवास्तव ने कुशलतापूर्वक किया। इस अवसर पर डॉ. ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, डॉ. विनोद कुमार कोल, डॉ. सूरज पारवानी, डॉ. तरन्नुम सरवत, वरिष्ठ वालंटियर  सतीश तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहें।

सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम ने विद्यार्थियों और नागरिकों को न केवल स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता प्रदान की बल्कि सेवा और सहयोग की भावना को भी सुदृढ़ किया।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget