अनूपपुर भाजपा जिला कार्यकारिणी हुई घोषित युवाओं को मिली प्राथमिकताnarmadanewstimes. in

 अनूपपुर भाजपा जिला कार्यकारिणी हुई घोषित युवाओं को मिली प्राथमिकता



  

सत्ता और संगठन के समन्वय से  जारी हुई सूची

एक कार्यकर्ता - एक पद , एक परिवार - एक पद को दी गई प्राथमिकता

अनूपपुर  ।  भारतीय जनता पार्टी  प्रदेश नेतृत्व के मार्गदर्शन में भाजपा अनूपपुर जिले की कार्यकारिणी 22 सितंबर 2025 को देर शाम भाजपा जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम के द्वारा जारी किया गया।

 भाजपा जिला कार्यकारिणी की सूची जारी होने के साथ ही भाजपा के कार्यकर्ताओं में उमंग और उत्साह का वातावरण निर्मित हुआ ।

भाजपा की जारी हुई जिला कार्यकारिणी में जहां सत्ता एवं संगठन में समन्वय दिखा तो वही  भाजपा की रीति नीति एक कार्यकर्ता - एक पद एवं एक परिवार- एक पद को बल मिला है ।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के मार्गदर्शन में अनूपपुर जिले के जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम ने भाजपा जिला कार्यकारिणी की घोषणा की ।

प्रदेश संगठन ने जिला कार्यकारिणी में इस बार उन लोगों को स्थान नहीं दिया है ,जो पहले से ही किसी प्रमुख जिम्मेदारी या पद में है या निर्वाचित जनप्रतिनिधि हैं। संगठन में उन्हीं को स्थान दिया गया है जो निरंतर संगठन के लिए सक्रिय भूमिका में कार्य कर रहे थें ,इतना ही नहीं युवा टीम को भी प्राथमिकता इस बार की कार्यकारिणी में दी गई है ।

भाजपा की जारी हुई जिला कार्यकारिणी में सत्ता और संगठन का बेहतर समन्वय रहा है  जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सोनी,  आनंद केसरवानी , मदन त्रिपाठी , जितेंद्र भट्ट , श्रीमती ज्योति संतोष सोनी , विनोद केवट, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती रूपमती सिंह ,जिला महामंत्री श्याम नारायण शुक्ला ,जिला महामंत्री सिद्धार्थ शिव सिंह , जिला मंत्री श्रीमती दुर्गावती पटेल , श्रीमती अंजना कटारे,  भूपेंद्र महरा , राम कुमार मार्को ,अमर सिंह राठौर , प्रभात मिश्रा , राजेश सराठिया, कोषाध्यक्ष विवेक बियानी , सह कोषाध्यक्ष रामनारायण उरमालिया ,कार्यालय मंत्री चंद्रिका द्विवेदी ,सह कार्यालय मंत्री कन्ना नायक, जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह, सह जिला मीडिया प्रभारी श्रीराम केवट ,आईटी सेल प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी इस प्रकार  जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई। नव नियुक्त सभी पदाधिकारियों को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा प्रदेश नेतृत्व एवं जिला अध्यक्ष के प्रति आभार प्रकट किया कि उन्होंने अनूपपुर के लिए एक बेहतर टीम का चयन किया जिनके माध्यम से भारतीय जनता पार्टी अब आगे अपना सफर तय करेगी।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget