राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन
अनूपपुर । शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) स्थापना दिवस बड़े उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें प्राध्यापकों एवं वॉलिंटियर्स की सक्रिय भागीदारी रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों और महत्त्व पर आयोजित एक व्याख्यान से हुआ। व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. राधा सिंह ने कहा कि एन.एस.एस. विद्यार्थियों के समग्र व्यक्तित्व निर्माण की दिशा में एक सशक्त पहल है। यह योजना सेवा, सहयोग और अनुशासन के मूल्यों को आत्मसात करने का अवसर प्रदान करती है।
विशिष्ट अतिथि डॉ. नीरज श्रीवास्तव ने अपने विस्तृत वक्तव्य में कहा कि आज के युग में एन.एस.एस. केवल एक योजना नहीं, बल्कि समाज-निर्माण की एक सशक्त धारा है। विद्यार्थियों को केवल अकादमिक उपलब्धियों तक सीमित न रहकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को भी समझना होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्र तभी सशक्त होगा जब उसकी युवा पीढ़ी सेवा और समर्पण की भावना के साथ आगे आएगी। डॉ. श्रीवास्तव ने विशेष रूप से यह भी उल्लेख किया कि पर्यावरण संरक्षण, साक्षरता, स्वास्थ्य जागरूकता तथा महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर एन.एस.एस. की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और वॉलिंटियर्स को इन क्षेत्रों में नेतृत्व की भूमिका निभानी चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. ज्ञान प्रकाश पांडे, जिला संगठन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण तथा बड़ी संख्या में एन.एस.एस. वॉलिंटियर्स उपस्थित रहे।
व्याख्यान के पश्चात वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें वॉलिंटियर्स एवं प्राध्यापकों ने मिलकर परिसर को हरियाली से आच्छादित करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर वॉलिंटियर्स को ‘बी सर्टिफिकेट’ भी प्रदान किए गए, जिससे उनके उत्साह और दायित्व-बोध में वृद्धि हुई।
कार्यक्रम में डॉ. तरन्नुम शरबत, डॉ. सूरज परवानी, डॉ. दीपक गुप्ता तथा प्रो. विनोद कुमार आदि प्राध्यापकों की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी प्रो. पूनम धांडे द्वारा प्रस्तुत किया गया।