अनूपपुर में 5 सितंबर को मनाई जाएगी ईद मिलादुन्नबी narmadanewstimes. in

 अनूपपुर में 5 सितंबर को मनाई जाएगी ईद मिलादुन्नबी 


अनूपपुर / ईद मिलाद-उन-नबी मुस्लिम समुदाय का एक प्रमुख पर्व है। इस्लामी पंचांग के अनुसार यह रबी-उल-अव्वल माह में मनाया जाता है, जिसे इस्लामी इतिहास में अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है, इस साल पैगंबर साहब के जन्मदिन के 1500 साल पूरे हो रहे हैं जो कि अत्यंत खुशी का मौका है  अनूपपुर अंजुमन सदर मो लियाक़त अली   ने बताया की ईद मिलाद उन नबी का त्यौहार 05 सितम्बर शुक्रवार को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा जिसकी तैयारी नगर में बड़ी धूमधाम से चल रही हैं, नगर को सजाया जा रहा है, मस्जिदों को सजाया जा रहा है, लोग अपने घरों पर लाइटिंग लगा रहे हैं, घरों को सजा रहे हैं ,इस अवसर पर  जुमा की नमाज के बाद  जुलूस का आयोजन मुस्लिम समाज द्वारा नगर में  किया जाएगा जो कि जामा मस्जिद  से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों बस स्टैंड होकर वापस जामा मस्जिद पर पहुंचेगा | 

 *यह होंगे प्रोग्राम

5 सितम्बर को जश्नें ईद मिलादुन्नबी के मौके पर अंजुमन इस्लामिया कमेटी अनूपपुर  के जानिब से जिला वक्फ कमेटी के अध्यक्ष इरशाद अहमद व  सदर मो. लियाक़त  अली की सरपरस्ती में  बाद नमाज ईशा बच्चों का नात, प्रोग्राम, मदरसे में  कुरान शरीफ मुकम्मल किये गए बच्चों का आस्तीक बाल व इस साल कक्षा 10वीं व 12 वीं पास बच्चों को इनाम का प्रोग्राम जामा मस्जिद के सामने रखा गया है | सदर मो. लियाक़त अली  ने जानकारी देते हुए बताया की  जश्नें ईद मिलादुन्नबी का मतलब है हज़रत मुहम्मद का जन्म दिन है। यह त्यौहार 12 रबी अल-अव्वल को मनाया जाता है मिलादुन्नबी  संसार का सबसे बड़ा जशन माना जाता है, जिसे मनाने के लिए अनूपपुर मे भी तैयारी जोरो पर है।

 05 सितम्बर  को  जुमा की नमाज के बाद जुलुस निकाला जाएगा जो की मस्जिद के सामने से होता हुआ थाने चौराहा व बस स्टैंड  जायेगा जहां पर बस स्टैंड युवा कमेटी द्वारा जुलुस का  जोरदार इस्तेबाल किया जाएगा |

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget