*राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत अध्यादेश 14(1) तथा 14(2) परिप्रेक्ष्य में तुलसी महाविद्यालय में कार्यशाला सम्पन्न
*
अनूपपुर । जिला के अग्रणी महाविद्यालय पीएमसीओई शासकीय तुलसी महाविद्यालय, अनूपपुर में प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार सक्सेना के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी अध्यादेश 14(1) तथा 14(2) के अन्तर्गत एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला संभाग स्तरीय कार्यशाला के परिप्रेक्ष्य में आयोजित की गई।
कार्यशाला में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के जिला एंबेसडर एवं नोडल सहायक प्राध्यापक विनोद कुमार कोल द्वारा अध्यादेश 14(1) तथा 14(2) से संबंधित विषयों की जानकारी पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन (PPT) के माध्यम से विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को प्रदान की गई।
साथ ही, "स्वयं पोर्टल" के जिला नोडल अधिकारी सहायक प्राध्यापक ऋषिकेश चंद्रवंशी द्वारा पोर्टल पर उपलब्ध MOOCS पाठ्यक्रमों में पंजीयन की प्रक्रिया एवं ऑनलाइन अध्ययन से संबंधित समस्त जानकारी दी गई।
कार्यशाला में अतिथि विद्वान एवं आपार आईडी के नोडल अधिकारी डॉ. सूरज पारवानी ने अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (ABC) और आपार आईडी से संबंधित समस्त प्रक्रियाओं की जानकारी छात्रों एवं शिक्षकों को विस्तारपूर्वक समझाई।
ज्ञातव्य है कि यह प्रशिक्षण कार्यशाला 03 नवम्बर 2025 से प्रारंभ होकर 08 नवम्बर 2025 तक निरंतर रूप से आयोजित की जा रही है। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रमुख प्रावधानों एवं डिजिटल शिक्षा तंत्र से परिचित कराना है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. नीरज श्रीवास्तव, डॉ.हीरा सिंह, डॉ. संजीव द्विवेदी , गंगेश कुमार, डॉ. बृजेन्द्र सिंह, श्रीमती ज्योति रौतेल, डॉ. तरन्नुम सरवत और डॉ. दुर्गेश कुमार द्विवेदी सहित अन्य संकाय सदस्यों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।


