*विजयराघवगढ़ विधानसभा प्रभारी मयंक त्रिपाठी जी ने ब्लाक अध्यक्ष एवं सभी BLA संगठन की ली बैठक narmadanewstimes. in

 *विजयराघवगढ़ विधानसभा प्रभारी मयंक त्रिपाठी जी ने  ब्लाक अध्यक्ष एवं सभी BLA संगठन की ली बैठक ।



कटनी । कांग्रेस के विजयराघवगढ़ विधानसभा प्रभारी  मयंक त्रिपाठी बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तीनों ब्लॉकों में बैठकों का आयोजन किया। इन बैठकों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनः निरीक्षण (SIR) कार्य की समीक्षा की गई ।   त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा हर बूथ पर शासन द्वारा  बी.एल.ओ. प्रतिनिधि के साथ प्रत्येक पोलिंग बूथ को मजबूत करने एवं SIR से सम्बन्धित जानकारी bla  पार्टी  के कार्यकर्ता को सभी बूथो में देने का करेगे न्निर्वाचन आयोग एवं प्रशासन के साथ मिलकर मतदाता सूची की सटीकता सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान फर्जी मतदाता नामों को हटाने दोहराए गए नामों को निरस्त करने और 18 वर्ष से अधिक आयु वाले नए पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े जाने की प्रक्रिया की निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का उद्देश्य मतदाता सूची को पारदर्शी बनाना है ताकि किसी भी मतदाता के अधिकारों का हनन न हो। इसी क्रम में वे सभी ब्लॉकों के मंडल एवं सेक्टर प्रभारियों के साथ विस्तार से चर्चा भी की गई।बैठक में  मयंक त्रिपाठी ने बताया की प्रदेश में 4 करोड़ 74 लाख मतदाता हैं । जिसे शाशन के साथ मिलकर bla सभी मतदाता को चिन्हित कर वोटर लिस्ट में जोड़ने का कार्य करेंगे । जिस मतदाता का जन्म 1-07-87 के पहले हुआ है । उनका नाम मतदाता सूची में जुड़ा है की नहीं उसे चिन्हित कर नाम जोड़ने का कार्य करना होगा । वर्ष 2003 के sir में जो वोट डालने की उम्र में पहुंच गये हैं ।उनका नाम जोड़ना bla का कार्य होगा ।  सभी पोलिंग बूथ में संगठन के bla बना कर पोलिंग अधिकारी को सौपे गए । इस बैठक में , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नीरज सिंह बघेल ,बरही ब्लॉक अध्यक्ष लल्ला दुबेदी ,विजराधवगढ ब्लाक अध्यक्ष छोटू सिंह, सिगोरी  ब्लॉक अध्यक्ष शरद दुबेदी के साथ सेक्टर, BLA उपस्थित रहें ।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget