विंध्य प्रांत स्तरीय "भारत को जानो" प्रतियोगिता का शहडोल में सफल आयोजन
सतना की जूनियर व सीनियर टीम ने किया प्रथम स्थान प्राप्त
शहडोल। भारत विकास परिषद के संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत आयोजित विंध्य प्रांत स्तरीय “भारत को जानो” प्रतियोगिता का सफल आयोजन दिनांक 02 नवंबर 2025 को भारत विकास परिषद स्वामी विवेकानंद शाखा शहडोल के तत्वाधान में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नरेंद्र सिंह परमार, सचिव, मध्य प्रदेश शासन खनिज साधन विभाग उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में सिंघई राहुल जैन, सदस्य राष्ट्रीय संस्कार टीम भारत विकास परिषद की गरिमामई उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांत अध्यक्ष डॉ देवेंद्र कुमार तिवारी ने की।
प्रतियोगिता के पर्यवेक्षण का दायित्व अनिल कुमार डागा, क्षेत्रीय संयोजक संस्कार मध्य क्षेत्र द्वारा निर्वहन किया गया।
साथ ही प्रांतीय महासचिव योगेश जैन, प्रांतीय कोषाध्यक्ष आलोक खोडियार , प्रांतीय संयोजक संस्कार सुरेश बिश्नोई एवं प्रांतीय मीडिया प्रभारी बीरेंद्र सिंह कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से जूनियर एवं सीनियर वर्ग की 7-7 टीमों ने अपने शिक्षक एवं अभिभावकों के साथ सहभागिता की। उत्साहपूर्ण प्रतिस्पर्धा के बीच जूनियर और सीनियर दोनों वर्ग में सतना की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में भारत विकास परिषद स्वामी विवेकानंद शाखा शहडोल के सभी सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। वरिष्ठ दायित्व धारी सदस्यों की उपस्थिति से आयोजन की गरिमा और भी बढ़ गई।
शाखा की ओर से सभी अतिथियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए आगे भी प्रेरणादाई सहयोग एवं मार्गदर्शन की अपेक्षा व्यक्त की गई।
नवगठित शाखा द्वारा भविष्य में भी इसी उत्साह के साथ अनेक श्रेष्ठ कार्यक्रम किए जाने की घोषणा की गई।

