*मोदी सरकार में नाम नहीं, काम बोलता है :-प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार*

*- वीबी-जी रामजी योजना वर्ष 2047 तक ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को साकार कर गांवों को बनाएगी समृद्ध*

*- वीबी-जी रामजी योजना में 125 दिन के रोजगार की गारंटी, मनरेगा में मिलता था सिर्फ 100 दिन का काम*

*- ग्रामीण क्षेत्र के समुचित विकास में मील का पत्थर साबित होगी वीबी-जी रामजी योजना*

अनूपपुर। मध्य प्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार भाजपा जिला महामंत्री श्याम नारायण शुक्ला  एवं भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह  ने रविवार को अनूपपुर होटल गोविंदम में वीबी-जी रामजी योजना को लेकर पत्रकार-वार्ता को संबोधित किया।

विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करेगी योजना 

 मंत्री दिलीप अहिरवार जी ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  की दूरदर्शी सोच का प्रतिफल है वीबी-जी रामजी  योजना। प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शी सोच से आज दुनिया भारत की ओर देख रही हैं। वीबी-जी रामजी योजना वर्ष 2047 तक ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को साकार कर गांवों को समृद्ध बनाएगी। इस योजना में 125 दिन के रोजगार की गारंटी है, जबकि मनरेगा में सिर्फ 100 दिन काम मिलता था। यह योजना ग्रामीण क्षेत्र के समुचित विकास में मील का पत्थर साबित होगी। कांग्रेस के शासनकाल में इस योजना में 35 हजार करोड़ मिलते थे, जिसे बढ़ाकर प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदीजी  ने 74 हजार करोड़ किया और अब सुधारों के साथ लागू की जा रही इस योजना का बजट बढ़ा कर 95 हजार करोड़ कर दिया है। बजट में यह बढ़ोत्तरी कांग्रेस के शासनकाल के समय से लगभग तीन गुना अधिक है। 

संयुक्त कार्य योजना बनाकर होगा कार्य 

प्रधानमंत्री जी महात्मा गांधी जी के ग्राम स्वराज, स्वदेशी और आत्मनिर्भरता को जमीन पर उतार रहे हैं। कृषि वर्ष 2026 में कृषि को उद्योग और रोजगार से जोड़कर सरकार किसानों की आय बढ़ाने का कार्य करेगी। कृषि वर्ष में वीबी-जी रामजी योजना से कृषि आधारित उद्योगों को नया विस्तार मिलेगा। मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार 15 विभागों की संयुक्त कार्ययोजना बनाकर कृषि को रोजगार और उद्योग का सशक्त माध्यम बनाएगी। यह सुधार प्रक्रिया का एक हिस्सा है, कांग्रेस को इस योजना का विरोध की बजाय तथ्यात्मक बात करनी चाहिए।

 कांग्रेस भ्रम फैलाकर ग्रामीणों को कर रही गुमराह 

प्रभारी मंत्री  अहिरवार जी ने कहा कि वीबी-जी रामजी अधिनियम से गांवों में अधोसंरचना का विकास होगा और विकास की नई क्रांति आएगी। वीबी-जी रामजी योजना में गरीबों, मजदूरों को अब 100 दिन के  बजाय 125 दिन मजदूरी मिलेगी कांग्रेस योजना को लेकर भ्रम फैलाकर ग्रामीणों को गुमराह कर रही है।

मजदूर की जिंदगी बेहतर बनाएंगे

मंत्री दिलीप अहिरवार जी ने कहा कि हमारी सरकार ने वर्ष 2026 को कृषि वर्ष घोषित किया है। वर्ष 2025 को उद्योग वर्ष घोषित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं। अब नए साल में 15 विभागों की एक कार्ययोजना बनाकर कृषि को उद्योग और रोजगार से जोड़कर कार्य किया जाएगा। 

ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ेंगे रोजगार के साधन, रूकेगा पलायन


मंत्री दिलीप अहिरवार  ने कहा कि पहली बार ग्रामीण रोजगार को अस्थायी सहायता से आगे बढ़ाकर गारंटी आधारित आजीविका का स्वरूप दिया गया है। वीबी-जी रामजी से ग्रामीण क्षेत्रों में ही रोजगार उपलब्ध होगा, जिससे पलायन रुकेगा और परिवार एकजुट रहेंगे। गांवों में ही मजदूर उपलब्ध होने से खेती में श्रमिक संकट समाप्त होगा और किसान और अधिक आत्मनिर्भर बनेंगे। वीबी-जी रामजी योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के विकसित भारत के संकल्प को गांव-गांव तक पहुंचाने का प्रभावी माध्यम बनेगी। पत्रकार वार्ता में स्थानीय मुद्दों पर मीडिया के द्वारा किए गए सवालों का जवाब प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार जी के द्वारा दिया गया।

 डॉ. शरद मिश्र (शहडोल/भोपाल) को काव्य महारथी सम्मान एवं डॉ.नीरज श्रीवास्तव की कृति 'नर्मदा के मेंघ' प्रबंध काव्य को कबीर अलंकरण 2026



 

अनूपपुर। संस्कृति एवं साहित्य शोध समिति मध्य प्रदेश के महासचिव अशोक सिंहासने 'असीम' ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 'सृजन महोत्सव'2026 हेतु अलंकरण सम्मान की घोषणा कर दी गई है, जिसमें ख्यातिलब्ध रचनाकार डॉ. शरद मिश्र (शहडोल/भोपाल )को काव्य महारथी सम्मान, डॉ. कौशल प्रसाद दुबे, जबलपुर को 'साहित्य शिरोमणि सम्मान', काव्य कुमुदिनी पुस्तक अलंकरण  गोविंद पाल भिलाई की कृति 'एक नई सुबह का सूरज', डॉ. नीरज श्रीवास्तव,अनूपपुर की कृति 'नर्मदा के मेघ' प्रबंधकाव्य को 'कबीर अलंकरण 2026', सफीर- ए -ग़ज़ल अलंकरण 2026 कृति 'शतरंज के घोड़े', गजल संग्रह  गोपाल देव 'नीरद' भोपाल, डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा, रायपुर को बाल कहानी संग्रह 'संस्कारों की पाठशाला' को प्रदान किया जाएगा । इसके अतिरिक्त हिंदी साहित्य रत्न सम्मान उपाधि  संजय पांडे (रायपुर) श्रीमती शीशलता (शालू) भिलाई , संतोष जाटव (भिलाई), भूषण चिपड़े (भिलाई)  मोहन दास बंजारा (बेमेतरा)  नंदकिशोर गौतम (बरघाट), चिरंजीवी बिसेन (गोंदिया) श्रीमती अमित शर्मा (भिलाई) श्रीमती संगीता शुक्ला शहडोल सहित 24 लोगों को प्रदान की जाएगी  अशोक सिंहासने 'असीम' ने बताया कि उपरोक्त अलंकरण सम्मान और उपाधि बालाघाट में दिनांक 8 फरवरी 2026 को संस्कृति एवं साहित्य शोध समिति मध्य प्रदेश के चतुर्थ अधिवेशन में "सृजन महोत्सव 2026" के आयोजन समारोह में प्रदान की जाएगी।

 अनूपपुर–रक्सा–कोलमी में पर्यावरण संरक्षण जनसुनवाई सफलता पूर्वक सम्पन्न

 न्यू जोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा (टोरंट पावर लिमिटेड की अनुषंगी) की पारदर्शी, जिम्मेदार एवं सहभागी पहल


अनूपपुर | 07 जनवरी 2026

अनूपपुर जिले के रक्सा–कोलमी क्षेत्र में न्यू ज़ोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (टोरंट पावर लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी) द्वारा प्रस्तावित अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट को लेकर आयोजित पर्यावरण संरक्षण जनसुनवाई बुधवार को शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। यह जनसुनवाई रक्सा खेल मैदान, ग्राम रक्सा में मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, शहडोल (म.प्र.) के तत्वावधान में आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र के ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं मीडिया प्रतिनिधियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

ग्राम सभाओं का सर्व सम्मत समर्थन

जनसुनवाई के दौरान ग्राम रक्सा की सरपंच श्रीमती उमा सिंह द्वारा ग्राम सभा का लिखित प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिसमें प्रस्तावित परियोजना के पक्ष में पूर्ण समर्थन व्यक्त किया गया। इसी क्रम में ग्राम (कोलमी) के सरपंच  राजू पनिका द्वारा भी अपनी ग्राम सभा का सर्व सम्मत समर्थन पत्र प्रस्तुत किया गया।

ग्रामीण वक्ताओं में  चक्रधर मिश्रा,  अमोल सिंह मरकाम ,आदित्य राठौर,  नरेंद्र राठौर एवं  छत्रधारी  राठौर ने अपनी-अपनी ग्राम सभाओं की ओर से स्पष्ट रूप से कहा कि क्षेत्र के विकास, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए यह परियोजना आवश्यक है, बशर्ते पर्यावरणीय मानकों का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाए।

प्रशासनिक उपस्थिति एवं प्रक्रिया का पारदर्शी संचालन

पर्यावरण जनसुनवाई की अध्यक्षता ए डी  एम महोदय  दिलीप कुमार पांडे द्वारा की गई। मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. अशोक तिवारी की उपस्थिति में  कम्पनी के कंसल्टेंट ग्रीन सी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि नंदनी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के विषय जानकारी उपस्थित जनमानस को दी संपूर्ण प्रक्रिया नियमानुसार सम्पन्न कराई गई। अधिकारियों ने ग्रामीणों द्वारा रखे गए सुझावों, प्रश्नों एवं आपत्तियों को गंभीरता से सुना और उन्हें अभिलेखित किया।

कार्यक्रम के दौरान जिले एवं संभाग स्तर के वरिष्ठ पत्रकार भी उपस्थित रहे, जिससे जनसुनवाई की पारदर्शिता और विश्वसनीयता और अधिक सुदृढ़ हुई।

कंपनी प्रबंधन की स्पष्ट एवं जिम्मेदार प्रस्तुति

कंपनी की ओर से प्रतिनिधि द्वारा उपस्थित जनसमुदाय द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों का तथ्यात्मक, संतुलित एवं तकनीकी रूप से स्पष्ट उत्तर दिया। कंपनी प्रबंधन ने दोहराया कि प्रस्तावित पावर प्रोजेक्ट में पर्यावरण संरक्षण सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

कंपनी द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि परियोजना में

अत्याधुनिक वायु प्रदूषण नियंत्रण प्रणाली,

वैज्ञानिक एवं संतुलित जल प्रबंधन व्यवस्था, फ्लाई ऐश एवं औद्योगिक अपशिष्ट का सुरक्षित एवं नियमानुसार निपटान, व्यापक हरित पट्टी (ग्रीन बेल्ट) का विकास,

तथा सतत पर्यावरणीय निगरानी प्रणाली

अनिवार्य रूप से लागू की जाएगी।स्थानीय रोजगार एवं आर्थिक विकास पर फोकस

न्यूज़ोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधन ने यह भी आश्वस्त किया कि परियोजना के निर्माण एवं संचालन चरण में स्थानीय युवाओं, तकनीकी कर्मियों एवं सेवा क्षेत्र से जुड़े लोगों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इससे क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और पलायन पर भी अंकुश लगेगा।

CSR के अंतर्गत सामाजिक विकास की प्रतिबद्धता

कंपनी ने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के तहत स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा, कौशल विकास, पेयजल आपूर्ति, सड़क एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु दीर्घकालिक योजनाएं लागू करने की प्रतिबद्धता दोहराई। कंपनी प्रबंधन ने कहा कि स्थानीय समुदाय के साथ सहभागिता और विश्वास के आधार पर ही परियोजना को आगे बढ़ाया जाएगा।

आभार एवं समापन

कार्यक्रम के अंत में कंपनी प्रतिनिधि ने उपस्थित ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं मीडिया के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जनसुनवाई संवाद, पारदर्शिता और आपसी विश्वास का सशक्त उदाहरण है।

पर्यावरण संरक्षण जनसुनवाई में ग्रामीणों का सर्वसम्मत समर्थन, प्रशासनिक संतुलन और कंपनी की जिम्मेदार प्रतिबद्धता यह दर्शाती है कि न्यूज़ोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का यह प्रस्तावित पावर प्रोजेक्ट पर्यावरणीय संतुलन, नियामकीय अनुपालन और स्थानीय सहभागिता के साथ अनूपपुर जिले को ऊर्जा सुरक्षा, रोजगार सृजन और सतत औद्योगिक विकास की नई दिशा प्रदान करेगा।

 *जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में अनदेखा रहा गंभीर मुद्दा, दूषित पानी पर पूर्व नपा उपाध्यक्ष जीवेन्द्र सिंह का तीखा हमला


*

अनूपपुर। दिनांक 09 जनवरी 2026 को जिला स्वास्थ्य समिति अनूपपुर की महत्वपूर्ण बैठक मध्यप्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे, किंतु आश्चर्यजनक रूप से जिला अस्पताल अनूपपुर से निकलने वाले गंदे, बदबूदार एवं केमिकल युक्त पानी के गंभीर मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं की गई।

पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष एवं  कांग्रेसी नेता जीवेन्द्र सिंह ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि जिला अस्पताल का दूषित पानी सीधे तिपान नदी में छोड़ा जा रहा है, जबकि उसी नदी का पानी नगरपालिका अनूपपुर द्वारा पेयजल के रूप में नगरीय क्षेत्र में सप्लाई किया जा रहा है। इससे नगरवासियों में उदर संबंधी बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ रहा है।

जीवेन्द्र सिंह ने सवाल उठाया कि जब स्वास्थ्य समिति की बैठक में जनस्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए थी, तब इस गंभीर जल प्रदूषण को नजरअंदाज क्यों किया गया। उन्होंने जिला प्रशासन और नगरपालिका परिषद अनूपपुर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जिला चिकित्सालय परिसर में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (STP) की स्थापना तत्काल की जानी चाहिए, ताकि प्रदूषित पानी को नदी में मिलने से रोका जा सके।

उन्होंने यह भी कहा कि जिला चिकित्सालय अनूपपुर और नगरपालिका परिषद अनूपपुर संयुक्त रूप से पानी के माध्यम से बीमारियों को न्यौता दे रहे हैं, जो जनहित के साथ सीधा खिलवाड़ है।

पूर्व नपा उपाध्यक्ष ने कटाक्ष करते हुए पूछा

“क्या इस तरह का प्रदूषित पानी सप्लाई करना जनहित में है?”

अपने सोशल हैंडल पर साझा किए गए वीडियो और तस्वीरों के माध्यम से जीवेन्द्र सिंह ने जनता से अपील की कि वे देखें, कैसे नाली का पानी नदी में मिलकर उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है। इस मुद्दे ने अब जिले की राजनीति में भी हलचल पैदा कर दी है और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

 भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी पचडी़ पानी में लगाएगा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर


अनूपपुर । भारतीय रेडक्रास सोसाइटी जिला शाखा अनूपपुर के अध्यक्ष एवं  कलेक्टर हर्षल पंचोली के मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती एवं युवा दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, जिला शाखा अनूपपुर द्वारा 06 जनवरी से 12 जनवरी 2026 तक सेवा सप्ताह मनाया जाएगा। इसी क्रम में 12 जनवरी 2026 (सोमवार) को ग्राम पचडी़-पानी, हेल्थ ब्लॉक अनूपपुर में एक निःशुल्क बृहद स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।

यह शिविर प्रातः 9:30 बजे से अपराह्न 3:30 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें अनुभवी चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा आमजन को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी जिला शाखा अनूपपुर के सचिव डॉ देवेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि शिविर में सिकल सेल एनीमिया, ब्लड प्रेशर एवं शुगर (एनसीडी), टीबी एवं मलेरिया, मौसमी बीमारियों, दंत रोगों तथा कुपोषित बच्चों की जांच एवं आवश्यक उपचार की व्यवस्था रहेगी। साथ ही जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी शाखा अनूपपुर के सभापति डॉ आर पी सोनी द्वारा क्षेत्रवासियों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं। यह आयोजन भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी, मध्य प्रदेश राज्य शाखा भोपाल के निर्देशानुसार एवं जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से संपन्न किया जाएगा।

 रेड रिबन जागरूकता रैली का आयोजन गोद ग्राम कुसमहाई में किया गया जनसंपर्क


अनूपपुर।

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय, अनूपपुर के रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में 6 जनवरी 2026, मंगलवार को गोद ग्राम कुसमहाई में रेड रिबन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

रैली का उद्देश्य ग्रामीण जनमानस को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना तथा एचआईवी/एड्स सहित अन्य संक्रामक रोगों से बचाव के लिए जानकारी प्रदान करना था। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं एवं स्वयंसेवकों ने डोर-टू-डोर संपर्क कर ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने, सुरक्षित व्यवहार अपनाने एवं स्वस्थ जीवनशैली के महत्व से अवगत कराया।

कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार सक्सेना के मार्गदर्शन में तथा जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना ज्ञान प्रकाश पाण्डेय के निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. तरन्नुम सरवत का विशेष सहयोग रहा।

रैली में वरिष्ठ स्वयंसेवक सत्यम केसरवानी, भानु प्रताप, वर्षा,रीतिका, राधेश्याम सहित बड़ी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब के स्वयंसेवक उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता बताई।

 अत्यंत दुखद खबर जिले के वरिष्ठ पत्रकार श्री गिरीश राठौड़ की भाभी,


श्री भौमिक राठौड़ CA एवं महेंद्र राठौड़ की पूज्यनीय माता जी भारती राठौड़ (संतोषी मंदिर वाले भाभी जी)का 05/01/2026 दिन सोमवार स्वर्गवास हो गया है। जिनका अंतिम संस्कार 06/01/2026 दिन मंगलवार को सोन नदी मुक्तिधाम में  किया गया। नमन श्रद्धांजलि ईश्वर  पूणय आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। नमन श्रद्धांजलि 🙏💐💐

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget