रेड रिबन जागरूकता रैली का आयोजन गोद ग्राम कुसमहाई में किया गया जनसंपर्क
अनूपपुर।
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय, अनूपपुर के रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में 6 जनवरी 2026, मंगलवार को गोद ग्राम कुसमहाई में रेड रिबन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
रैली का उद्देश्य ग्रामीण जनमानस को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना तथा एचआईवी/एड्स सहित अन्य संक्रामक रोगों से बचाव के लिए जानकारी प्रदान करना था। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं एवं स्वयंसेवकों ने डोर-टू-डोर संपर्क कर ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने, सुरक्षित व्यवहार अपनाने एवं स्वस्थ जीवनशैली के महत्व से अवगत कराया।
कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार सक्सेना के मार्गदर्शन में तथा जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना ज्ञान प्रकाश पाण्डेय के निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. तरन्नुम सरवत का विशेष सहयोग रहा।
रैली में वरिष्ठ स्वयंसेवक सत्यम केसरवानी, भानु प्रताप, वर्षा,रीतिका, राधेश्याम सहित बड़ी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब के स्वयंसेवक उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता बताई।

