प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस ,शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में खेल दिवस के उद्घाटन अवसर पर विभिन्न खेल गतिविधियों का हुआ आयोजन
।
आगामी तीन दिवस तक होंगे विविध कार्यक्रम
अनूपपुर । प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस , शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में खेल दिवस के अवसर पर, विभिन्न खेल गतिविधियों का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार सक्सेना ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से किया । इस अवसर पर प्राचार्य जी का स्वागत कीड़ा अधिकारी डॉ. राजेंद्र कुमार वर्मा ने पुष्पगुच्छ एवं बैच लगाकर आत्मीय स्वागत किया । विभाग अध्यक्ष हिंदी एवं कीड़ा प्रभारी डॉ. नीरज श्रीवास्तव का अभिनंदन खेल अधिकारी डॉ. इंद्र नारायण काछी ने किया । हॉकी के जादूगर ध्यान चंद जी की जयंती के अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर अनिल कुमार सक्सेना ने अपने उद्बोधन में खेलों का महत्व और हाथी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के अभूतपूर्व उपलब्धियां पर प्रकाश डाला । कीड़ा प्रभारी डॉ नीरज श्रीवास्तव ने मेजर ध्यानचंद को विश्व का अभूतपूर्व खिलाड़ी निरूपित करते हुए उनके महानतम उपलब्धियों को व्याख्यायित किया और खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद जी से प्रेरणा ग्रहण कर खेल को अपने करियर के रूप में विकसित करने का आह्वान किया । कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर विनोद सिंह ने किया । इस अवसर पर डॉक्टर विनोद कोल, अजयराज सिंह प्राचार्य शासकीय कन्या महाविद्यालय, संतोष सिंह ,डॉ राघवेंद्र सिंह, डॉ. राजेश्वरी तिवारी, डॉ रमा नायडू , डॉ राकेश सिंह, कमलभान सिंह, डॉ.सूरज परवानी एवं डॉ.तरन्नुम शरबत सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही।