एमपी टूरिज्म क्विज में मारी बाजी बाल भारती पब्लिक स्कूलnarmadanewstimes.in

 एमपी टूरिज्म क्विज में मारी बाजी बाल भारती पब्लिक स्कूल


 

अनूपपुर। जिले के एकलव्य स्कूल में  दिनांक 27 जुलाई, 2024 को आयोजित जिला स्तरीय एमपी टूरिज्म क्विज में बाल भारती पब्लिक स्कूल ने बाजी मार ली। *80 से अधिक स्कूलों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्कूल की टीम ने द्वितीय स्थान हासिल किया।*

क्विज दो रोमांचक चरणों में आयोजित की गई, जिसमें  बाल भारती पब्लिक स्कूल की टीम ने पहले राउंड में ही अपनी धाक जमाते हुए शीर्ष छह स्कूलों में जगह बनाई। इसके बाद मल्टीमीडिया राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम ने विजय पताका लहराई।

अपनी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए स्कूल को एमपी पर्यटन विभाग की ओर से तीन दिन और दो रात के शानदार हॉलिडे पैकेज से सम्मानित किया गया। यह जीत न केवल विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है बल्कि पूरे स्कूल परिवार के लिए गौरव का क्षण भी है। 

चाइल्ड एजुकेशन सोसाइटी दिल्ली एवं हिंदुस्तान पॉवर प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड जैतहरी द्वारा संरक्षित एवं पोषित   बाल भारती पब्लिक स्कूल का नाम संभाग के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में गिना जाता हैं  इसकी इस शानदार उपलब्धि पर हिंदुस्तान पावर प्लांट के सी. ओ. ओ. एवं प्रमुख  बी. के. मिश्रा ने छात्रों को बधाई दी। कार्मिक प्रबंधन एवं प्रशासन प्रमुख  आर. के. खटाना ने जीत के लिए बाल भारती परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की। सहायक महाप्रबंधक  विजय सोनी ने अपने बधाई संदेश में छात्रों की प्रशंसा करते हुए  विद्यालय की प्राचार्या सुश्री उन्नति जोशी एवं विज्ञान शिक्षिका श्रीमती रश्मि उपाध्याय के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन की सराहना की।

विजेता टीम में शामिल हैं - स्वरुप शुभंकर दास, आदित्य सिंह एवं अविका उपाध्याय।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget