*एडीजीपी डीसी सागर की समझाइश : कर्तव्य बोध सर्वोपरिnarmadanewstimes

 *एडीजीपी डीसी सागर की समझाइश : कर्तव्य बोध सर्वोपरि


*

अनूपपुर । एडीजीपी डीसी सागर द्वारा दिए संदेश  "एकता में बल है" से प्रेरित होकर भूतपूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर ने अपना कर्तव्य समझकर शासकीय आवास खाली कर दिया है। अब यह शासकीय आवास वर्तमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर इसरार मंसूरी को उपलब्ध हो गया है। इस प्रकार, आपसी समन्‍वय के साथ प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत् शासकीय आवास का सकारात्मक निराकरण हो गया है। 

यह उल्‍लेखनीय है कि पूर्व में  शिव कुमार सिंह को अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक के पद पर जिला अनूपपुर में पदस्‍थ होने पर उन्‍हें कलेक्‍टर पूल (राजस्‍व विभाग) का शासकीय आवास गृह (क्र. ई/3) आवंटित किया गया था। उनके जिला अनूपपुर से पुलिस मुख्‍यालय भोपाल स्‍थानांतरण होने के बाद राजस्‍व विभाग द्वारा वर्तमान अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर  इसरार मन्‍सूरी को आवंटित किया गया। परंतु उक्‍त शासकीय आवास को  शिव कुमार सिंह द्वारा रिक्‍त न करते हुए 15 दिवस का समय चाहा गया था। 


----

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget