कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर द्वारा फ्लाई रेलवे ब्रिज आर ओ बी के संबंध में सामाजिक समाधान निर्धारण हेतु तहसील कार्यालय में बैठक संपन्न हुईnarmadanewstimes.in

कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर द्वारा फ्लाई रेलवे ब्रिज आर ओ बी के संबंध में सामाजिक समाधान निर्धारण हेतु तहसील कार्यालय में बैठक संपन्न हुई



अनूपपुर । 25 अक्टूबर 2017  को कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर द्वारा फ्लाईओवर रेलवे ब्रिज ROB के संबध मे समाजिक समाधान निर्धारण के लिए 10 नवंबर 2017 को तहसील कार्यालय में प्रातःकाल 10 बजे से सुनवाई हेतु संबंधित जनों /आमजनों / पत्रकारों को  सार्वजनिक सूचना के माध्यम से आमंत्रित किया गया था।

10 नवंबर 2017 को तहसील कार्यालय अनूपपुर  के सभागार में  तत्कालीन SDM  श्री प्रवीण फुलपगारे ,ब्रिज कार्पोरेशन के तत्कालीन SDO श्री प्रदीप सिंह बघेल, तत्कालीन CMO नगरपालिका परिषद अनूपपुर सुश्री कमला कोल की उपस्थिति में कार्यवाही संपन्न हुआ था।

25 भूमि अधिग्रहण प्रभावितों मे से 22 भूमि स्वामियों ने लिखित  रुप से आपत्ति दर्ज कराया था, जबकि कुछ भूमि स्वामी उपस्थित नहीं हुए जिनके मकान निर्मित नही हैं एवं पारिवारिक भूमि संबंधित आपसी / घरेलू विवाद हैं या फिर  ROB के पक्ष में थे।

10 नवंबर 2017 को उक्त जन सुनवाई के दौरान मैं  (जीवेन्द्र सिंह पूर्व उपाध्यक्ष नगरपालिका परिषद अनूपपुर ) भी ROB के पक्ष में उपस्थित होकर नागरिक समाज और आम जनता का पक्ष प्रभावशाली ढंग से  रखा था।

जन सुनवाई के दौरान नगर के पत्रकारगण भी उपस्थित रहे । मेरा कथन तत्कालीन SDM ने स्वयं उपस्थित जनों के समक्ष लेखबद्ध किया था। 

जनसुनवाई के दौरान सभी मौखिक/लिखित आपत्तियों को खारिज़  / निराकरण करते हुए ROB निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

 इसके बावजूद  2017 से 2021 तक ROB का कार्य अनेकों बार चालू हुआ लेकिन विभिन्न अडचन / कानूनी दांव- पेंच /मुआवजा की दरों के वजहों से रुका रहा ।

 2022 से ब्रिज कार्पोरेशन के संविदाकार द्वारा कार्य  प्रारंभ किया गया है  तथा 2023 से रेलवे संविदाकार द्वारा कार्य को चालू किया गया है जो कि निरंतर जारी है।

2017 से 2021 तक ROB निर्माण में व्यवधान उत्पन्न न किया गया होता तो ROB का उद्घाटन 2020 -21 में  हो गया होता। 

( 14 नवंबर 2017 का दैनिक भास्कर समाचार पत्र की कतरन एवं 10 नवंबर 2017 जनसुनवाई की फोटो का अवलोकन करें )

   !! सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं !!

                                         00 जीवेन्द्र सिंह 00

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget