**अनूपपुर पुलिस अधीक्षक का नवाचार ,अब ग्रामीण युवा भी संभालेंगे ट्रैफिक की कमान,पुलिस अधीक्षक अनूपपुर ने जारी की “ट्रैफिक मित्र योजना”**
**मध्य प्रदेश का प्रथम जिला जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचकर 26 युवाओं को बनाया “ट्रैफिक मित्र”। अनूपपुर पुलिस अधीक्षक की शानदार पहल**
**ट्रैफिक मित्र किट देकर लागू की योजना, सड़क हादसों को रोकने में अब युवा भी अनूपपुर पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर करेंगे काम ।*
अनूपपुर । आज दिनांक 22/04/2025पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा अनूपपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए एक अनोखा एवं नया नवाचार करते हुए “ट्रैफिक मित्र योजना” का शुभारंभ किया गया । ट्रैफिक मित्र योजना के माध्यम से जिले के ग्रामीण क्षेत्र से चुनकर आए 26 युवाओं को ”ट्रैफिक मित्र“ बनाया गया । पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा सभी युवाओं को “ट्रैफिक मित्र किट”प्रदाय कर योजना को प्रारंभ किया गया। ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को यातायात के प्रति जागरूक कर उन्हें ट्रैफिक मित्र योजना से जोड़ने जैसा नवाचार करने वाला जिला पूरे मध्य प्रदेश में एक मात्र अनूपपुर होगा ।
योजना का शुभारंभ करते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर ने बारी-बारी सभी युवाओं से परिचय प्राप्त किया एवं किस प्रकार अनूपपुर पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य करना है,इसका प्रशिक्षण दिया । सभी युवाओं को ट्रैफिक मित्र किट प्रदाय की गई । प्रारंभिक चरण में 26 युवाओं को इस योजना से जोड़ा गया है । आगामी समय में जिले के प्रत्येक ग्राम से ट्रैफिक मित्र चुना जावेगा ।
नर्मदा सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक ,यातायात हाईवे चौकी प्रभारी अपने बल के साथ उपस्थित रहे ।