शिव मारुति युवा संगठन ने गोबर से बनाया गोवर्धन पर्वत, किया पूजनnarmadanewstimes. in



 शिव मारुति युवा संगठन ने गोबर से बनाया गोवर्धन पर्वत, किया पूजन


अनूपपुर। दीपावली के उपरांत मनाएं जाने वाले गोवर्धन पूजन पर्व को शिव मारुति युवा संगठन द्वारा श्रद्धा और उत्साह के साथ गौ सेवा सदन, अनूपपुर परिसर में मनाया गया।

संगठन के सदस्यों ने पारंपरिक रीति से गोबर से गोवर्धन पर्वत का निर्माण किया तथा विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इस दौरान गौवंशों का श्रृंगार कर उन्हें तिलक, फूल-माला पहनाकर पूजन किया गया।

पूजन के उपरांत शिव मारुति युवा संगठन द्वारा अपने विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन कर पदाधिकारियों एवं सदस्यों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में संगठन के संरक्षक, पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।

इस अवसर पर धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक समरसता और सेवा भावना का संदेश भी दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget