महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात कर युवा देश को दे सकते हैं नई दिशा : डॉ. नीरज



 अनूपपुर । प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय परिसर में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर हिंदी के विभागाध्यक्ष डॉ. नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि महात्मा गांधी का संपूर्ण जीवन सत्य, अहिंसा और सेवा की मिसाल है। यदि आज का युवा वर्ग गांधीजी के इन आदर्शों को आत्मसात कर ले, तो वह समाज और राष्ट्र को नई दिशा दे सकता है। स्वच्छता केवल शारीरिक पर्यावरण तक सीमित नहीं, बल्कि यह मन, आचरण और विचारों की स्वच्छता का भी प्रतीक है। राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य भी यही है कि युवा केवल पढ़ाई तक सीमित न रहकर समाज की सेवा में भी सक्रिय योगदान दें।

इस अवसर पर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के जिला संगठक डॉ. ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि महात्मा गांधी का सपना स्वच्छ और आत्मनिर्भर भारत का था। आज ‘स्वच्छ भारत अभियान’ उसी सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। एनएसएस के वालंटियर इस अभियान के वास्तविक वाहक हैं। जब युवा वर्ग गांधी के आदर्शों को अपने जीवन में उतार लेगा, तभी भारत के विकास की गाड़ी गति पकड़ सकेगी। प्रत्येक विद्यार्थी को चाहिए कि वे सेवा-भावना को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।

स्वच्छता अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर एवं उद्यानों की साफ-सफाई की गई। साथ ही विद्यार्थियों को स्वच्छता और गांधीवादी जीवन मूल्यों पर शपथ भी दिलाई गई।

कार्यक्रम में वरिष्ठ वालंटियर सतीश, अजय, लोचन सहित अन्य एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित रहें।

 परिवर्तन प्रकृति का शाश्वत नियम है, उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं


शहडोल। असेम्बली ऑफ एम.पी. जर्नलिस्ट्स भोपाल के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय राधावल्लभ शारदा जी के निर्देशानुसार एवं प्रदेश उपाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह जी की अनुशंसा पर संगठन में महत्वपूर्ण फेरबदल करते हुए नए दायित्व सौंपे गए हैं।

इस क्रम में नीरज गुप्ता, जो शहडोल संभागीय अध्यक्ष के पद पर अब तक सराहनीय सेवाएं देते आ रहे थे, को संगठन में और अधिक मजबूत भूमिका प्रदान करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है। 

इसी कड़ी में राजू गुप्ता जी, जो अब तक जिला अध्यक्ष उमरिया के रूप में अपनी निष्ठा और कर्मठता से संगठन को मजबूती प्रदान कर रहे थे, के कार्यकाल को ध्यान में रखते हुए उन्हें अब शहडोल संभाग की जवाबदारी सौंपी गई है। यह नियुक्ति उनके संगठनात्मक समर्पण एवं सक्रिय नेतृत्व क्षमता का प्रत्यक्ष परिणाम मानी जा रही है और संगठन का मानना है कि उनके अनुभव और मार्गदर्शन से संभागीय इकाई को एक और सशक्त आधार प्राप्त होगा।

वहीं संगठन की निरंतरता और कार्य प्रवाह को ध्यान में रखते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद खालिक अंसारी जी को जिला अध्यक्ष उमरिया का अतिरिक्त प्रभार आगामी आदेश तक सौंपा गया है। यह निर्णय संगठन की सक्रियता और विस्तार को बनाए रखने की दृष्टि से लिया गया है।

वहीं नव नियुक्ति पदाधिकारियों को संगठन के पदाधिकारीगण एवं सदस्यों द्वारा बधाई दी गई है।

 अनूपपुर में 29 सितंबर को नमो मैराथन का आयोजन

सभी से सहभागिता की अपील


अनूपपुर । 28 सितंबर 2025 राज्य शासन के द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के मध्य आयोजित किये जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत अनूपपुर जिले में भी विविध आयोजन कलेक्टर  हर्षल पंचोली के दिशा निर्देशन में आयोजित किए जा रहे हैं इसी तारतम्य में आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत की थीम पर "नमो मैराथन" का आयोजन सोमवार 29 सितंबर 2025 को प्रातः 8:00 बजे से जिला मुख्यालय अनूपपुर के शासकीय तुलसी महाविद्यालय प्रांगण से अमरकंटक तिराहा तक किया गया है।   उक्ताशय की जानकारी पीएम श्री शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य व आयोजन के नोडल अधिकारी  अनिल सक्सेना ने देते हुए नागरिकों, व्यापारियों, पत्रकारों, महिलाओं,  युवाओं, विद्यार्थियों तथा शासकीय सेवकों आदि से "नमो मैराथन" में सहभागिता की अपील की गई है।

 शासकीय तुलसी महाविद्यालय में स्वरोजगारों मुखी ब्यूटीशियन कोर्स का सफल समापन




अनूपपुर, 26 सितम्बर 2025

जिले के अग्रणी शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में 21 सितम्बर से प्रारंभ हुआ स्वरोजगारों मुखी ब्यूटीशियन कोर्स आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह कोर्स स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना, उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश के अंतर्गत 30 दिवस एवं 60 घंटे की अवधि के लिए संचालित किया गया।

इस प्रशिक्षण में छात्राओं ने प्रशिक्षक श्रीमती रजनी श्रीवास्तव से थ्रेडिंग, वैक्स, ब्लीच, मेनीक्योर, पेडिक्योर, फेशियल, नेल आर्ट, मेकअप, आई मेकअप, हेयरकट एवं हेयर स्टाइल जैसी तकनीकी विधियों का ज्ञान प्राप्त किया।

समापन समारोह में प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार सक्सेना ने प्रशिक्षण पूर्ण करने वाली छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरित किए और अपने उद्बोधन में कहा – “इस प्रकार का प्रशिक्षण छात्राओं को आत्मनिर्भरता एवं स्वरोजगार की दिशा में अग्रसर करेगा और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में सहायक सिद्ध होगा।”

कार्यक्रम के संयोजक एवं स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. विनोद कुमार कोल ने भी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि ऐसे कोर्स विद्यार्थियों को तकनीकी दक्षता प्रदान कर उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसरों के लिए सक्षम बनाते हैं।

इस अवसर पर डॉ. ज्ञान प्रकाश पांडेय, डॉ. नीरज श्रीवास्तव, प्रो. शहबाज ख़ान, डॉ. आकांक्षा राठौर, प्रो. प्रीति वैश्य, प्रो.पूनम धांडे,डॉ. सूरज पारवानी, डॉ. संजीव द्विवेदी, डॉ. बृजेंद्र सिंह,  डॉ. दीपक गुप्ता ,डॉ. राकेश सिंह तथा  राजन श्रीवास्तव का विशेष सहयोग सराहनीय रहा।


अंत में कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन डॉ. तरन्नुम सरवत द्वारा किया गया।

 आजीविका फ्रेश मेला का आयोजन 27 से 29 सितंबर तक


स्व सहायता समूहों के उत्पाद प्रदर्शन एवं विक्रय हेतु उपलब्ध रहेंगे

वोकल फॉर लोकल को मिलेगा बढ़ावा

अनूपपुर । 25 सितंबर 2025 प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी के वोकल फॉर लोकल की अवधारणा के दृष्टिगत स्वसहायता समूहों एवं स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 27 से 29 सितंबर 2025 तक मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा तीन दिवसीय आजीविका फ्रेश मेला का आयोजन अनूपपुर के सामतपुर तालाब परिसर में किया जायेगा। 

मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक  शशांक प्रताप सिंह ने बताया कि मेले में स्व सहायता समूहों के द्वारा बनाये गये विभिन्न उत्पाद, प्रदर्शन एवं विक्रय हेतु तीन दिवसों के लिये प्रातः 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक के लिये उपलब्ध रहेंगे। इस आयोजन से न सिर्फ स्व सहायता समूह के उत्पादों को बाजार उपलब्ध होगा बल्कि स्थानीय उत्पादों के उपयोगों के प्रति आमजन में जागरूकता भी आयेगी।

कलेक्टर  हर्षल पंचोली ने उक्त मेले में सहभागिता हेतु आमजन से अपील की है, ताकि स्थानीय उद्यमियों एवं स्व सहायता समूहों के उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा मिले एवं स्व सहायता समूहों को प्रोत्साहन भी मिले।

 पर्यावरण संरक्षण का सबसे सरल उपाएं है वृक्षारोपण : प्रो. अनिल सक्सेना


अनूपपुर, 25 सितम्बर

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में विभाग के सहयोग से 25 सितम्बर 2025 को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार सक्सेना ने विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण का सबसे सरल और प्रभावी उपाएं वृक्षारोपण है। वृक्ष ही धरती के वास्तविक रक्षक हैं। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय परिसर को हराभरा बनाएं रखना केवल एक संस्थागत दायित्व नहीं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व भी है।

इस अवसर पर डॉ. नीरज श्रीवास्तव की विशेष भूमिका रही। कार्यक्रम में डॉ. ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, जिला संगठन राष्ट्रीय सेवा योजना, प्रो. पूनम धांडे, कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस, प्रो. शाहबाज खान, डॉ. तरन्नुम सरवत, डॉ. सूरज पारवानी सहित महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकगण, अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण की गरिमामई उपस्थिति रहीं।


वन विभाग के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को पौधों की महत्ता एवं संरक्षण के उपायों की जानकारी दी। कार्यक्रम फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए। एनएसएस स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता कर वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाया।

 राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन


अनूपपुर । शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) स्थापना दिवस बड़े उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें प्राध्यापकों एवं वॉलिंटियर्स की सक्रिय भागीदारी रही।

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों और महत्त्व पर आयोजित एक व्याख्यान से हुआ। व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. राधा सिंह ने कहा कि एन.एस.एस. विद्यार्थियों के समग्र व्यक्तित्व निर्माण की दिशा में एक सशक्त पहल है। यह योजना सेवा, सहयोग और अनुशासन के मूल्यों को आत्मसात करने का अवसर प्रदान करती है।

विशिष्ट अतिथि डॉ. नीरज श्रीवास्तव ने अपने विस्तृत वक्तव्य में कहा कि आज के युग में एन.एस.एस. केवल एक योजना नहीं, बल्कि समाज-निर्माण की एक सशक्त धारा है। विद्यार्थियों को केवल अकादमिक उपलब्धियों तक सीमित न रहकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को भी समझना होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्र तभी सशक्त होगा जब उसकी युवा पीढ़ी सेवा और समर्पण की भावना के साथ आगे आएगी। डॉ. श्रीवास्तव ने विशेष रूप से यह भी उल्लेख किया कि पर्यावरण संरक्षण, साक्षरता, स्वास्थ्य जागरूकता तथा महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर एन.एस.एस. की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और वॉलिंटियर्स को इन क्षेत्रों में नेतृत्व की भूमिका निभानी चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. ज्ञान प्रकाश पांडे, जिला संगठन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण तथा बड़ी संख्या में एन.एस.एस. वॉलिंटियर्स उपस्थित रहे।

व्याख्यान के पश्चात वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें वॉलिंटियर्स एवं प्राध्यापकों ने मिलकर परिसर को हरियाली से आच्छादित करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर वॉलिंटियर्स को ‘बी सर्टिफिकेट’ भी प्रदान किए गए, जिससे उनके उत्साह और दायित्व-बोध में वृद्धि हुई।

कार्यक्रम में डॉ. तरन्नुम शरबत, डॉ. सूरज परवानी, डॉ. दीपक गुप्ता तथा प्रो. विनोद कुमार आदि प्राध्यापकों की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी प्रो. पूनम धांडे द्वारा प्रस्तुत किया गया।

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget