महायज्ञ में उमड़ा आस्था का सैलाबnarmadanewstimes.in

 महायज्ञ में उमड़ा आस्था का सैलाब



अनूपपुर।  अखिल विश्व गायत्री परिवार गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गायत्री परिवार जिला अनूपपुर के द्वारा विवेकानंद स्मार्ट सिटी के ग्राउंड में 17 फरवरी से चल रहे 51 कुण्डीय राष्ट्र जागरण विराट

गायत्री महायज्ञ में उमडा़ आस्था का सैलाब तृतीय दिवस यज्ञशाला में नगर के सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंच कर हवन में भाग लिया और आहुति दी। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के अनूपपुर परिवार के बैनर तले  चल रहे

51 कुण्डीय राष्ट्र जागरण विराट गायत्री महायज्ञ गायत्री मे विधि विधान से आकाश पृथ्वी वायु अग्नि वा वरुण का आवाहन करते हुए पूजा अर्चना की गई ।इस मौके पर योग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा वी माता भगवती देवी के साथ गायत्री माता का भव्य दरबार सजाया गया है ।51 कुण्डीय राष्ट्र जागरण विराट गायत्री महायज्ञ की भोजशाला में दोपहर एवं रात्रि भंडारा चल रहा है जिसमें हजारों  लोग भंडारा प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget