भारत विकास परिषद् सीधी शाखा ने दायित्व ग्रहण समारोह में किया प्रतिभावान छात्रों का सम्मानnarmadanewstimes.in

 भारत विकास परिषद् सीधी शाखा ने दायित्व ग्रहण समारोह में किया प्रतिभावान छात्रों का सम्मान


|


सीधी । सांसद डां. राजेश मिश्रा जी के मुख्य आतिथ्य एवं प्रबुद्ध जन क्रमशः  पुष्पराज सिंह जी -मा.विभाग संघचालक, चन्द्रमोहन गुप्ता जी -वरिष्ठ अधिवक्ता,भारत विकास परिषद् से  जितेंद्र जैन जी वित्तीय महासचिव मध्य क्षेत्र,  डां. देवेंद्र कुमार तिवारी जी -प्रान्तिय अध्यक्ष,  श्रीमती अनुराधा श्रीवास्तव- प्रान्तीय महिला प्रमुख के विशिष्ट आतिथ्य में परिषद् शाखा सीधी के नवीन कार्यकारिणी के दायित्व ग्रहण समारोह में शहर के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभावान छात्रों को परिषद् परिवार की गरिमामई उपस्थिति में उनके अभिभावकों के साथ सम्मान पत्र और भारत को जानो पुस्तक एवं कलम, से सम्मानित किया गया| 

परिषद् परिवार से उपाध्यक्ष श्रीमती ऋचा सिंह चौहान  एवं सचिव रामजी शुक्ला  ने मंच संचालन किया | परिषद् परिवार से उपस्थिति सभी महिला सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत और सत्कार किया | जब की पुरुष सदस्यों ने आगंतुकों की बैठक व्यवस्था के साथ मेधावी छात्रों एवं उनके अभिभावकों का अभिनंदन किया | परिषद् परिवार के बच्चों ने राष्ट्र-गीत एवं राष्ट्र-गान गाया | संगठन सचिव उत्कर्ष गुप्ता जी ने उक्त कार्यक्रम में पधारे अपने सभी मंचासीन अतिथियों के साथ ही शहर के विभिन्न विधाओं से पधारे बुद्धिजीवियों एवं प्रतिभावान छात्रों के अभिभावकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की | परिषद् परिवार कार्यक्रम के सफ़ल आयोजन हेतु रोली मेमोरियल ट्रस्ट एवं सभी सहयोगी साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया |

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget