*स्टेशन में यात्री सुविधाओं को बढ़ाने,ट्रेन विस्तार,रानी कमलापति-संतरागाछी स्टॉपेज की मांग-वरूण चटर्जीnarmadanewstimes.in

 *स्टेशन में यात्री सुविधाओं को बढ़ाने,ट्रेन विस्तार,रानी कमलापति-संतरागाछी स्टॉपेज की मांग-वरूण चटर्जी*

अनूपपुर । भगवा पार्टी के जिला महामंत्री वरूण चटर्जी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए रेल मंत्रालय से मांग की है कि बिलासपुर-कटनी रेल सेक्शन में अनूपपुर जंक्शन महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है।यहां से अंबिकापुर एवं चिरमिरी के लिए शाखा रेल लाइन जाती है।लेकिन अनूपपुर जंक्शन स्टेशन पर तमाम तरह की असुविधाओं के चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

                   यहां का पुराना पैदल पुल 2 वर्षों से ज्यादा समय से बंद पड़ा हुआ है।इसे बनाने की दिशा में रेलवे ने एक कदम भी आगे नहीं बढ़ाया है।जिससे यात्रियों को कटनी दिशा में बने नए पुल से लंबी दूरी तय कर प्लेटफार्म नंबर तीन एवं चार पर जाना पड़ता है एवं वहीं से आना पड़ता है।जिससे बड़े,बुजुर्ग यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।लेकिन रेलवे द्वारा इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा।

          इसके साथ ही अनूपपुर जंक्शन स्टेशन पर काफी समय से शहडोल-नागपुर ट्रेन का अनूपपुर तक विस्तार करने की मांग चल रही है।इस दिशा में भी रेलवे द्वारा यह जानते हुए की शहडोल से नागपुर ट्रेन घाटे में चल रही है उसके बावजूद भी उसका विस्तार अनूपपुर तक नहीं किया जा रहा।जिसको जनहित में अनूपपुर तक विस्तारित किया जाना चाहिए।

             इसके साथ ही एक महत्वपूर्ण ट्रेन जो राजधानी के लिए एवं बड़े महानगर कोलकाता के लिए महत्वपूर्ण ट्रेन है इसका जंक्शन स्टेशन पर स्टॉपेज नहीं दिया जाना दुर्भाग्य का विषय है।

        उन्होंने कहा कि ट्रेन नंबर 22169/22170  रानी कमलापति-संतरागांछी-रानी कमलापति के मध्य चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन का  स्टॉपेज अनूपपुर में जनहित में किया जाना आवश्यक है।जिससे अनूपपुर से राजधानी भोपाल एवं


कोलकाता आने जानें वाले सभी लोगों को लाभ मिलने लगेगा एवं रेलवे को भी अच्छा राजस्व इस ट्रेन से मिलेगा।अभी यह ट्रेन शहडोल से बिलासपुर एवं बिलासपुर से शहडोल में रूकती है।इसका अनूपपुर जंक्शन में स्टॉपेज दिया जाना अति आवश्यक है।

                भगवा पार्टी के जिला महामंत्री वरूण चटर्जी ने रेल मंत्री,बिलासपुर रेलवे महाप्रबंधक,बिलासपुर डीआरएम,जबलपुर जोन के महाप्रबंधक एवं डीआरएम को पत्र लिखकर तत्काल सुविधाएं बढ़ाने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget