पौधारोपण के साथ प्रसाद वितरण कार्यक्रम सम्पन्नnarmadanewstimes.in

 पौधारोपण के साथ प्रसाद वितरण कार्यक्रम सम्पन्न


 

रीवा । भारत विकास परिषद रीवा शाखा की महिला सहभागिता प्रमुख श्रीमती रजनी चमडिया के सुपौत्र चिं. विहान की पाॅचवीं वर्ष गाॅठ के अवसर पर संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय रीवा के परिसर मे स्थित श्रीहनुमान जी के मंदिर मे पूजा-अर्चना कर, केक काॅट कर हर्षोल्लास के साथ जन्म दिवस मनाया गया।इस अवसर पर पाॅच फलदार पौधों का रोपण किया गया तथा मरीजों के परिजनो को कढी चावल के प्रसाद का वितरण किया गया।परिषद की तरफ से चिं.विहान चमडिया के यशस्वी दीर्घायु जीवन  की शुभकामना देते हुए उनके माता‐पिता का परिषद के साथ जन्म दिवस मनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर प्रान्तीय महिला सहभागिता प्रमुख श्रीमती अनुराधा श्रीवास्तव, वित्त सचिव  सुरेश विश्नोई, उपभोक्ता फोरम की सदस्य  श्रीमती कंचन अवधिया, डाॅ.संतोष अवधिया, शाखा के सचिव  राजेन्द्र सिंह बघेल, संस्कार प्रमुख राजेन्द्र ताम्रकार, संतोष चमडिया,अतुल अग्रवाल, लाॅयन रजनी पुरवार,लाॅयन संध्या श्रीवास्तव, लाॅयन राजेश्वरी वर्मा, अन्नपूर्णा रसोई समिति की श्रीमती नीतू सिह सहित बहुत से लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget