जिया सिंह का मेडिकल परीक्षा नीट में हुआ चयन
।
अनूपपुर। बेथेल मिशन स्कूल अनूपपुर की छात्रा जिया सिंह पुत्री जितेन्द्र पाल सिंह ने नीट परीक्षा 2024 को पास कर अपना अपने परिवार वालो व विद्यालय का नाम रौशन किया है। इनका चयन गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज ग्वालियर में हुआ है।
जिया के शिक्षको के अनुसार जिया शुरु से ही नीट परीक्षा को अपना लक्ष्य मानकर अपनी तैयारी उसी के अनुरुप कर रही थीं व इस दिशा में विद्यालय के सभी शिक्षक विशेषकर अदनान सर जिन्होंने फिजिक्स के बेसिक क्लीयर करने के साथ सही दिशा में नीट के पाठ्यक्रम अनुसार मार्गदर्शन किया । विद्यालय के चेयरमेन पी.के.पुन्नुस,प्राचार्य सुदीप चक्रवर्ती स्कूल को ऑर्डिनेटर पुष्पेन्द्र सिंह व सभी शिक्षको ने जिया की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की व जिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।