जनजातीय विश्वविद्यालय के एनएसएस विद्यार्थियों ने ग्राम वासियों को किया जागरूक narmadanewstimes. in


जनजातीय विश्वविद्यालय के एनएसएस विद्यार्थियों ने ग्राम वासियों को किया जागरूक


अमरकंटक । स्वच्छता ही सेवा 2024 कैंपेन 4.0(स्वच्छता स्वभाव संस्कार स्वभाव) के अंतर्गत जनता की भागीदारी कार्यक्रम के तहत आज कैंपस के बाहर लालपुर ग्राम सभा में स्वच्छता जागरूकता एवं प्रधानमंत्री द्वारा संचालित शासकीय योजना को जन-जन  तक पहुंचाने के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के  कुलपति प्रोफेसर  श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय स्वयं सेवकों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम सभा लालपुर के प्रधान  शिव रतन ने कहा कि स्वच्छता  की शुरुआत स्वयं से होनी चाहिए, जिससे उसका अनुकरण आसपास के लोग करें। यदि आप स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ रहेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर कुंज बिहारी मिश्रा एवं डॉक्टर राहुल कुमार यादव तथा एनएसएस के स्वयं सेवक एवं सेविकाओं  द्वारा स्वच्छता  के बारे में ग्राम सभा के लोगों को जागरूक किया गया तथा देश में चल रहे शासकीय योजनाओं के विषय में बताया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वयं सेविका शिविका सैनी एवं धन्यवाद ज्ञापन समन्वयक डॉक्टर मनोज कुमार पांडे ने किया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम सभा के सम्मानित सदस्यों सहित स्वयंसेवक भारत, सलमान, अंजलि ,दर्शिका, गुरप्रीत आदि उपस्थित रहे जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाया।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget