*बीमारी के उपचार दौरान संजीवनी में युवक की मौत परिजनों के आरोप पर पुलिस ने डॉक्टर टीम से कराया पीएमnarmadanewstimes. in


 *बीमारी के उपचार दौरान संजीवनी में युवक की मौत परिजनों के आरोप पर पुलिस ने डॉक्टर टीम से कराया पीएम*

अनूपपुर । जिला मुख्यालय अनूपपुर में संचालित संजीवनी अस्पताल में शुक्रवार की देर शाम बीमारी से पीड़ित एक युवक की उपचार दौरान मृत्यु होने पर परिजनों ने डॉक्टर पर गलत उपचार करने के कारण युवक की मौत होने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा मृतक के शव को जिला चिकित्सालय में देर रात रखाते हुए शनिवार की सुबह परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा की कार्यवाही कर डॉक्टरों की टीम से पी .एम.कराने के साथ जांच प्रारंभ की है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जैतहरी थाना अंतर्गत अमगंवा गांव निवासी 19 वर्षीय युवक सुमित केवट पिता रामप्रसाद केवट जो 15 दिन पूर्व हैदराबाद अपने साथियों के साथ काम की तलाश में गया रहा जो 26 सितंबर की रात वापस घर आकर रात समय सोया रहा जिसकी 27 सितंबर की सुबह अचानक तबीयत खराब होने पर परिजनों द्वारा जिला मुख्यालय अनूपपुर में संचालित संजीवनी अस्पताल में उपचार कराने हेतु लाकर भर्ती कराया युवक की उपचार दौरान देर शाम मृत्यु हो जाने पर परिजनों द्वारा अस्पताल के डॉक्टर पर गलत उपचार करने से युवक की मृत्यु होने का आरोप लगाते हुए डॉक्टर एवं अस्पताल के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की मांग की घटना की जानकारी पर कोतवाली थाना अनूपपुर निरीक्षक अरविंद जैन पुलिस दल के साथ देर रात संजीवनी अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों एवं अस्पताल के चिकित्सक एवं कर्मचारियों से चर्चा करते हुए घटना की जानकारी लेकर मृतक के शव को पी.एम.एवं अन्य कार्यवाही हेतु देर रात जिला चिकित्सालय अनूपपुर ला कर पी.एम.वार्ड के शव फ्रीजर में शव को  सुरक्षित रखाया तथा शनिवार की सुबह परिजनों की उपस्थिति में मृत युवक के शव का पंचनामा कर जिला चिकित्सालय के डॉक्टर टीम से पी.एम.की कार्यवाही कराते हुए जांच की इस दौरान कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन ने कहा कि पुलिस प्रत्येक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है जो भी तत्थ जांच में पाये जाएंगे उस आधार पर निष्पक्ष कार्यवाही शीघ्र ही की जावेगी।

 

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget