नन्हें मुन्ने बच्चों ने सड़क पर उतर कर दिया स्वच्छता का संदेश
लिटिल चैम्प विद्यालय के बच्चों ने प्लास्टिक और कचरे के विरुद्ध चलाया अभियान
अनूपपुर । जिला मुख्यालय की सडकों पर 6-8 साल के नन्हें मुन्ने स्कूली बच्चों को स्वच्छता की अलख जगाते देख लोग चौंक गये। सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे लिटल चैम्प विद्यालय के यूनिफॉर्म में छोटे - छोटे बच्चों ने महात्मा गांधी और अन्य महा पुरुषों की छवि धारण करके , हाथों में भारत माता की तस्वीर , झाडू और खिलौना गाड़ी लेकर गाडी वाला आया ,घर से कचरा निकाल कर की धुन पर ठुमकते - मटकते हुए बाल नृत्य शैली में लोगों को स्वच्छता को अपनाने और प्लास्टिक को त्यागने की अपील की। इस अवसर पर जिला यातायात पुलिस बल के जवानों ने भी सडक सुरक्षा की दृष्टि से मोर्चा संभाल रखा था। समूचे आयोजन के दौरान अब्दुल कलीम के साथ यातायात पुलिस ने बच्चों के आयोजन को पूरा कव्हरेज देते हुए यातायात व्यवस्था बनाए रखी। बाल कलाकारों द्वारा चलाए गये स्वच्छता अभियान की सबसे मुक्त कंठ सराहना की है।