क्षेत्रीय जनों को रोजगार और अपने जिम्मेदारियों को लेकर सजग रहते हैं पुरोहित
*उद्योग हित में जिम्मेदारियों का निर्वहन करना माना अपना कर्तव्य-*
अनूपपुर।
अनूपपुर एवं शहडोल जिले की सीमा पर संचालित ओरिएंट पेपर मिल की सहायक कंपनी सोडा कास्टिक यूनिट में बीते दिनों हुए गैस रिसाव बाद से स्थानीय लोगों में भिन्न-भिन्न प्रतिक्रियाएं और शिकायतों का दौर लगा रहा।
कुछ ने कंपनी पर कई गम्भीर आरोप लगाए वहीं कुछ लोगों द्वारा कंपनी के प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट करते हुए प्रोडक्शन मैनेजर एवं टीम के कार्यों कि सराहना भी किया गया।
*प्रोडक्शन मैनेजर के लम्बे कार्य अनुभव का मिला लाभ-*
सोडा कास्टिक यूनिट के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखने वाले स्थानीय जनों कि मानें तो उद्योग हित में दायित्वों का निर्वहन करने वाले प्रोडक्शन मैनेजर ए. के. पुरोहित को लम्बा कार्य अनुभव है, यही कारण है कि वह अपने कार्यों के प्रति हमेशा सजग रहते हैं। गैस रिसाव के दिन भी उन्होंने अपनी सूझ-बूझ एवं सजगता का परिचय देकर, जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया, जिस समय सोडा कास्टिक यूनिट से गैस रिसाव हुआ उस दौरान प्रोडक्शन मैनेजर परिवार सहित निजी आवास पर थें। बावजूद इसके घटना की जानकारी लगने के तत्काल बाद वह कारखाना में पहुंचकर स्वयं गैस रिसाव के रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाए साथ ही उच्च अधिकारियों को घटनाक्रम से अवगत कराते हुए। मौजूद कर्मचारियों को तत्काल कंपनी में लगे सायरन को बजाने के लिए निर्देशित भी किया गया।
*प्रोड्क्शन मैनेजर कि सक्रियता एवं सूझ-बूझ से टला बडा़ हादसा-*
कास्टिक सोडा युनिट में हुए गैस रिसाव के दौरान प्रोडक्शन मैनेजर द्वारा समय रहते अगर समझदारी व सक्रियता दिखाया नहीं गया होता तो गम्भीर घटनाऐं घटित हो सकती थी। ऐसी सम्भावनाओं से कदापि इंकार नही किया जा सकता है। अनुभव शील प्रोडक्शन मैनेजर द्वारा किए गए अनुभव का बखूबी इस्तेमाल एवं उनकी सक्रियता व सूझ-बूझ निश्चित तौर पर प्रशंसनीय है।