100 दिवसीय क्षय रोग मुक्ति अभियान अंतर्गत जिला स्तर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम narmadanewstimes. in

 100 दिवसीय क्षय  रोग मुक्ति अभियान अंतर्गत जिला स्तर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम


अनूपपुर । प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आव्हान  पर चलाए जा रहें 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत अनूपपुर जिले को क्षय रोग से मुक्त करने की दिशा में सशक्त कार्य किए जा रहे हैं।

साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (एसईसीएल) के सीएसआर मद अंतर्गत जिला चिकित्सालय अनूपपुर स्थित स्व सहायता भवन में बुधवार 12 फरवरी को क्षय रोगियों के निदान और उपचार में होने वाली देरी को कम करने के लिए, उन्नत जांच का उपयोग करके मरीज चिन्हांकन अभियान को सशक्त बनाने,समानांतर रूप से टीबी के कारण होने वाली मृत्यु दर को कम करने के लिए अभियान के अंतर्गत उच्च जोखिम वाले रोगियों की विशेष देखभाल, निक्षय पोषण, आदि विषय पर चर्चा कर अभियान को गति देकर और सशक्त किए जाने पर बल दिया गया। 

आज कार्यक्रम में टीबी हारेगा, भारत जीतेगा थीम को मजबूती प्रदान कर क्षय रोग पर विजय प्राप्त करने का संकल्प लिया गया। 

जिले में जिला प्रशासन आर के  एचआईवी रिसर्च एंड केयर सेंटर मुंबई तथा एसईसीएल द्वारा संयुक्त रूप से कलेक्टर  हर्षल पंचोली के मार्गदर्शन तथा एसईसीएल के निदेशक कार्मिक  विरंची दास जनरल मैनेजर सीएसआर  आलोक कुमार के सहयोग से क्षय रोग उन्मूलन पर कार्य किया जा रहा है। 

जिला स्तरीय कार्यक्रम में एसडीएम अनूपपुर  सुधाकर सिंह बघेल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके वर्मा एसईसीएल जमुना कोतमा के महाप्रबंधक  पीके त्रिपाठी महाप्रबंधक ऑपरेशन  अजय कुमार तथा आर के एचआईवी रिसर्च एंड केयर सेंटर मुंबई के अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार जिला क्षय अधिकारी डॉ एस सी राय जमुना कोतमा क्षेत्र के सीएसआर अधिकारी डॉ सतीश कुमार डीएलसी डॉ शिवेंद्र द्विवेदी एसईसीएल हेड क्वार्टर के  पीयूष प्रताप मल,  अरनव मंडल डब्ल्यूएमओ के संभागीय सलाहकार डॉ दिव्यांशु शुक्ला आरके एचआईवी रिसर्च एंड केयर सेंटर मुंबई की योगिता बोरकर,  राहुल सिंह सहित प्रबुद्ध जन, समाजसेवी तथा स्वास्थ्य विभाग के लैब टेक्नीशियन  भाई लाल पटेल अन्य अधिकारी, कर्मचारी व हितग्राही बड़ी संख्या में उपस्थित थें।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget