*जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में अधिकारियों की मिली भगत से लगभग 2 करोड रुपए का हुआ फर्जी भुगतान narmadanewstimes.. in

 *जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में अधिकारियों की मिली भगत से लगभग 2 करोड रुपए का हुआ फर्जी भुगतान


अनूपपुर। जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत के द्वारा सी. टी. आर. गैवियन का निर्माण कार्य बड़े-बड़े नालों में बहुत ही गहराई में किया गया है और गैवियन के निर्माण में नालों एवं आस-पास में गिरे  पड़े हुए गोल-गोल पत्थरों को श्रमिकों से बिनवाकर नालों में सेट कर जीआई  तार से बांध दिया गया है ,यह पूरा कार्य श्रमिकों से ही कराया गया है ,मात्र सामग्री लगाने के नाम पर    जी आई तार खरीदी की गई है जिसकी अधिकतम लागत लगभग 4-5 हजार की होगी ,लेकिन गैवियन निर्माण कार्य में श्रमिकों के द्वारा लगाई गई उन्हीं पत्थरों का फर्जी रूप से बिल तैयार कर करोड़ों रुपया का फर्जी भुगतान कर भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार करते हुए शासकीय धनराशि का आहरण कर आपस में बंदर बांट कर लिया गया। 

*नालों में सी .टी. आर. गैवियन निर्माण कार्य हेतु कोई भी निर्देश नहीं हुई थी जारी*

बड़े-बड़े नालों में सी .टी .आर. गैवियन निर्माण कार्य के लिए राज्य शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा आयुक्त मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद की ओर से कोई भी निर्देश जारी नहीं किया गया है । क्षेत्र भ्रमण के दौरान मौक़ा स्थल पर अवलोकन करने एवं ग्राम पंचायत तरंग के सरपंच एवं सचिव से गैवियन निर्माण कार्य  के संबंध में राज्य शासन के निर्माण के बारे में पूछे जाने पर बताया गया कि हमारे ग्राम पंचायत में राज्य शासन का कोई भी लिखित निर्देश नहीं है इस जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के अधिकारियों के मौखिक आदेश पर गैवियन निर्माण का कार्य कर रहे हैं। 

*मौखिक आदेश देकर कराया गया कार्य*

जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के अधिकारियों द्वारा नियम विरुद्ध एवं गैर कानूनी रूप से ग्राम पंचायत को मौखिक आदेश देकर सी. टी .आर. गैवियन का निर्माण श्रमिकों के द्वारा कार्य स्थल पर गिरे -पड़े पत्थरों को ग्राम पंचायत के द्वारा नालों में लगाया गया है  ,उन्हीं पत्थरों का ग्राम पंचायत के द्वारा फर्जी बिल बनाकर संबंधित उप यंत्री एवं सहायक यंत्री के द्वारा फर्जी रूप से सत्यापन किया जा रहा है और जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में पदस्थ अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी वरुणेंद्र सिंह बघेल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी गणेश पाण्डेय ग्राम पंचायतों से फर्जी रूप से बिल बनवाकर संबंधित उप यंत्री के द्वारा माप पुस्तिका में मेजरमेंट किया गया है और सहायक यंत्री के द्वारा फर्जी रूप से सत्यापन सिर्फ वर्तमान सत्र वित्तीय वर्ष 2024- 25 में अभी तक लगभग 2 करोड रुपए का फर्जी भुगतान कर आपस में बंदर बांट किया गया है। 

*कलेक्टर को दी गई थी शिकायती- पत्र आज भी जांच फाइल में धूल फांक रही है*

कलेक्टर अनूपपुर को भवदीय के द्वारा दिनांक 06/ 08/2024 को वित्तीय वर्ष 2021-22 2022-23 एवं 2023 -24 की सूची 31 पेज/  व्यय वाउचर 8 पेज एवं फोटोग्राफ सहित समस्त अभिलेख संलग्न कर आवेदन पत्र प्रस्तुत कर जांच कराए जाने का अनुरोध किया गया था , लेकिन अभी तक जांच की फाइल धूल फांक रही है।

*पुनः कलेक्टर को शिकायती आवेदन- पत्र देकर निष्पक्ष जांच की मांग*

कलेक्टर महोदय से आग्रह है कि जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में ग्राम पंचायत के द्वारा मनरेगा स्कीम से सी. टी .आर. गैवियन निर्माण कार्य का मौका स्थल से प्रशासकीय स्वीकृत राशि/ तकनीक की स्वीकृत राशि ,प्रकरण सामग्री से संबंधित बिल एवं व्यय वाउचर के आधार पर एवं राज्य शासन के किस निर्देश के अनुसार उक्त गैवियन निर्माण का कार्य किया गया है ,उच्च स्तरीय जांच कराएं जाने हेतु उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें । जांच की समस्त कार्यवाही भवदीय /आवेदन कर्ता की उपस्थिति में कराया जावें ताकि आवेदन कर्ता जांच एजेंसी के सामने अपना पक्ष प्रस्तुत कर सके।

एक टिप्पणी भेजें

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

Blogger द्वारा संचालित.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget