*तुलसी कॉलेज में प्रदेश स्तरीय विशेष भर्ती अभियान संपन्न
*
अनूपपुर । 11 फरवरी 2025 को प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार सक्सेना के संरक्षत्व एवं मार्गदर्शन में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना उच्च शिक्षा के तत्वधान में प्रदेश स्तरीय विशेष भर्ती आभियान के अंतर्गत प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन महाविद्यालय के विज्ञान भवन में किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने सहभागिता की।
स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन के प्रकोष्ठ प्रभारी और जिला नोडल विनोद कुमार कोल ने बताया, कि दो कंपनियां इस प्लेसमेंट ड्राइव में सम्मिलित हुई। जिनमें डीएमसीएफएस - पुणे ने 22 विद्यार्थियों का और फ्रीडम एंप्लॉयबीलिटी अकादमी ने 13 विद्यार्थीयों का चयन किया। इस विशेष भर्ती अभियान के सफल आयोजन में शैक्षणीक स्टाफ गंगेश कुमार , डॉ. सूरज पारवानी, डॉ. सतेन्द्र सिंह चौहान, मनीष पाण्डेय, डॉ. ज्ञान प्रकाश पांडेय, प्रो. शहबाज खान डॉ. आकांक्षा राठोर और डॉ. तरन्नुम सरवत और अशैक्षणिक स्टाफ सतेन्द्र सिंह राठौर , शेर सिंह, विकास खांडे और दुकाली बैगा का सराहनीय योगदान रहा है।