पटवारियों की हड़ताल वापस लिए जाने का दबाव
अनूपपुर । म.प्र. पटवारी संघ तहसील अनूपपुर का दिनांक 06/02/2025 से 08/02/2025 तक सामूहिक अवकाश तथा दिनांक 10/02/2025 से वर्तमान तक लगातार हड़ताल जारी है। जिले के सभी पटवारी हड़ताल पर बैठे हैं। दिनांक 06/02/2025 से तहसीलदार पाण्डेय जी द्वारा हमें हड़ताल से वापस लाने हेतु निम्नानुसार दबाव डाला जा रहा है:-
*उक्त हड़ताल हेतु टेंट लगाने की अनुमति चाही गई थी किंतु आज दिनांक तक अनुमति भी प्रदान नहीं की गई है*
1. दिनांक 06/02/2025 को ज्ञापन देने के पश्चात तहसीलदार पाण्डेय जी द्वारा द्वेषवश पटवारियों की सेवा पुस्तिका लाल स्याही अंकित कर अन्य कार्यवाही एवं पत्रों को चस्पा कर दिया गया है ताकि भविष्य में पटवारियों के पदोन्नति एवं क्रमोन्नति में व्यवधान पैदा हो। इस प्रकार की द्वेषपूर्ण कार्यवाही जारी है।
2. दिनांक 13/02/2025 को हमारे तीन पटवारी साथियों को तहसीलदार पाण्डेय जी द्वारा कार्यवाही करने एवं अन्य प्रकार से दबाव बनाकर हड़ताल से वापिस करा लिया गया है एवं लगातार अन्य पटवारी साथियों को कॉल करके प्रलोभन देकर या कार्यवाही करने की बात कहकर हड़ताल से वापस आने का दबाव बनाया जा रहा है।
3. पूर्व में भी मध्य प्रदेश पटवारी संघ तहसील इकाई नईगढ़ी जिला रीवा द्वारा दिनांक 20/07/2023 एवं 25/07/ 2023 को तहसीलदार अनुपम पाण्डेय द्वारा किये जा रहे तानाशाही एवं अभ्रदता से परेशान होकर उन्हें तहसील से हटाये जाने हेतु कलेक्टर जिला रीवा को ज्ञापन दिया गया था एवं हड़ताल की गई थी ।